ऑटोमोबाइलTV9 Hindi
कम बजट में लंबी रेंज देता है ये इलेक्ट्रिक स्कूटर!
👉🏻पर्यावरण बचाने के अलावा इलेक्ट्रिक स्कूटर की रनिंग पेट्रोल स्कूटर के मुकाबले काफी कम है. मगर बाजार में बड़ी कंपनियों ने काफी ज्यादा कीमत में इलेक्ट्रिक स्कूटर को पेश किया है. आज हम आपको एक ऐसे स्कूटर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी कीमत 50 हजार रुपये से भी कम है. Komaki XGT-X1 स्कूटर सिंगल चार्ज पर 120 किलोमीटर की रेंज देता है।
👉🏻Komaki XGT-X1 को बीते साल जून में लॉन्च किया गया था और अब कंपनी ने अपने इस स्कूटर की कीमत को रिवाइज किया है. इनमें से वेरियंट जैल बैटरी के साथ आता है, जिसकी कीमत 45 हजार रुपये है, जबकि लीथियम आयन बैटरी वाले स्कूटर की कीमत 60 हजार रुपये है. कंपनी पहले ही घोषणा कर चुकी है कि वह अपने मॉडल XGT-X1 की करीब 25 हजार यूनिट्स को बेच चुकी है. साथ ही उनके 12 मॉडल्स ऐसे हैं जिन्हें चलाने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस की जरूरत नहीं पड़ती है।
👉🏻Komaki XGT-X1 के मुख्य फीचर्स की बात करें तो इसमें टेलिस्कोपिक शॉकर्स दिए गए हैं. साथ ही इसमें एंटी थेफ्ट लॉकिंग सिस्टम दिया है. यूजर्स इस बाइक को रिमोटली भी लॉक कर सकते हैं. साथ ही इसके डैशबोर्ड में कई खास फीचर्स दिए गए हैं।
👉🏻Komaki XGT-X1 में आईक्यू सिस्टम दिया गया है, जिसकी मदद से यह स्कूटर फुल चार्ज होने पर ईको मोड पर 120 किलोमीटर की रेंज दे सकता है. इसमें एक सिंक्रोनाइज्ड ब्रेकिंग सिस्टम और साइज-अप बीआईएस व्हील्स मिलतें है. इसमें एक बड़ी सीट है जो दो लोग के लिए काफी आरामदायक है. इसमें एक बड़े साइज का ट्रंक भी है, जिसमें काफी सामान भी रखा जा सकता है।
👉🏻बताते चलें कि इलेक्ट्रिक वर्जन बजाज चेतक और टीवीएस आईक्यूब इन दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत करीब 1 लाख रुपये के आस पास है। ऐसे में ये इलेक्ट्रिक स्कूटर महज 45 हजार रुपये में बजाज चेतक और टीवीएस आईक्यूब को कड़ी टक्कर दे सकता है. कंपनी के मुताबिक, इस स्कूटर की कीमत ही इसकी यूएसपी है।
स्रोत:-TV 9 Hindi,
👉🏻प्रिय किसान भाइयों दी गयी उपयोगी जानकारी को लाइक 👍 करें एवं अपने अन्य किसान मित्रों के साथ शेयर करें धन्यवाद!