ऑटोमोबाइललाइव हिन्दुस्तान
कम खर्च में इस दिवाली स्कूटर खरीदने का शानदार मौका!
👉🏻जापानी वाहन निर्माता कंपनी यामहा ने इस बार फेस्टिव सीजन के मौके पर अपने ग्राहकों के लिए ख़ास ऑफर पेश किया है। कंपनी अपने 125cc स्कूटर रेंज की खरीद पर आकर्षक कैशबैक और फाइनेंस स्कीम दे रही है। ये ऑफर केवल कंपनी के 125cc के ही स्कूटरों पर ही दे रही है, जिसमें फैसिनो, रे जेडआर सीरीज की गाड़ियां शामिल हैं।
क्या है ऑफर:-
👉🏻Yamaha फेस्टिव सीजन के मौके पर इस महीने अपने इन स्कूटरों की खरीद पर 3,000 रुपये से लेकर 4,000 रुपये तक का कैशबैक ऑफर कर रही है। जो कि आगामी 31 अक्टूबर तक वैध रहेगा। कंपनी ने हाल ही में बाजार में अपने हाइब्रिड स्कूटरों को पेश किया था, कंपनी का दावा है कि ये स्कूटर ज्यादा बेहतर माइलेज देती हैं। इस ऑफर में हाइब्रिड और नॉन हाइब्रिड दोनों मॉडल शामिल हैं।
👉🏻यामहा ने बीते दिनों नई हाइब्रिड स्कूटर RayZR को लॉन्च किया है। आकर्षक लुक और नई टेक्नोलॉजी से लैस से इस स्कूटर को दो वेरिएंट में पेश किया गया है, जिसमें RayZR 125 Fi हाइब्रिड और स्ट्रीट रैल हाइब्रिड शामिल हैं। इस स्कूटर की शुरुआती कीमत 76,830 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तय की गई है।
👉🏻इस स्कूटर में 125cc की क्षमता का एयर कूल्ड, फ़्यूल इंजेक्टेड सिंगल सिलिंडर युक्त इंजन का प्रयोग किया है। जो कि 8Hp की पावर और 10.3Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसका कुल वजन 99 किलोग्राम है। ये दोनों मॉडल Yamaha के स्मार्ट मोटर जेनरेटर (SMG) सिस्टम से लैस हैं। इसमें दिया गया हाइब्रिड सिस्टम स्कूटर के माइलेज को और भी बेहतर बनाता है। कंपनी का कहना है कि SMG सिस्टम चढ़ाई वाले रास्तों पर राइडिंग के समय डगमगाने के कारण होने वाली असुरक्षा को कम करता है।
स्रोत:- Live Hindustan,
👉🏻प्रिय किसान भाइयों दी गयी उपयोगी जानकारी को लाइक 👍 करें एवं अपने अन्य किसान मित्रों के साथ शेयर करें धन्यवाद!