गुरु ज्ञानAgrostar
कपास की फसल में फूल झड़ने की समस्या का उपाय!
👉🏻कपास की फसल में कुछ क्षेत्रों में फूल और कही-कही टिंडे आना चालू हो गए है ऐसी स्तिथि में हमे क्या-क्या सावधानी रखनी है इनका विशेष ध्यान रखें-
◾खेत से पानी निकासी की उचित व्यवस्था करें।
◾यूरिया की जगह अमोनियम सल्फेट का प्रयोग करें।
◾यह मिट्टी से नमी को अवशोषित करने में मदद करेगा, और मिट्टी से अधिक पोषक तत्वों को लेने में मदद करेगा।
◾इस बात का विशेष ध्यान रखे कि फूल व गूलर बनते समय पानी की कमी कदापि न हो अन्यथा कलियां फूलों व गूलरों का अत्यधिक झरण होगा। तथा पैदावार कम हो जाएगी।
◾फूल आने पर नेफ्थलीन एसीटिक एसिड 70 सी.सी. साथ ही कैल्शियम और बोरोन का छिड़काव करें।
◾इस छिड़काव से फूल व टिंडे सड़ते और गिरते नहीं व पैदावार ज्यादा मिलती है।
◾इस अवस्था में कपास की फसल पर हरा तेला, रोेयेंदार सूंडी, चित्तीदार सूंडी, कुबड़ा कीट तथा अन्य पत्ती खाने वाले कीटों का प्रकोप बढ़ जाता है।
◾हरा तेला, गुलाबी सुंडी और सफ़ेद मक्खी जुलाई-अगस्त में सर्वाधिक हानि पहुंचाती है। इसलिए इनका समय पर नियंत्रण करना जरूरी है
◾आप इनके नियंत्रण हेतु मेंटो, लान्सर गोल्ड, उलाला, एडोनिक्स इन दवाइयों का समय समय पर इस्तेमाल कीजिये।
स्त्रोत:- Agrostar,
👉🏻किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!