AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
कपास की एम.एस.पी दर में सरकार ने  वृद्धि!
मंडी अपडेटAgrostar
कपास की एम.एस.पी दर में सरकार ने वृद्धि!
👉केंद्र सरकार ने कपास के न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) में 2022-23 के लिए 355 रुपये प्रति क्विंटल की वृद्धि की है. यह बढोत्तरी 2021-22 के मुकाबले ज्यादा है. पिछले साल कपास में 200 रुपये प्रति क्विंटल की वृद्धि हुई थी. कपास के दाम में रिकॉर्ड इजाफा होने के बावजूद इसकी सरकारी बिक्री में कमी ही रहने का अनुमान है. यानी न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कपास बेचने कम किसान जाएंगे. विशेषज्ञ इसकी वजह मार्केट भाव को बता रहे हैं. इन दिनों कपास का मार्केट भाव देश की कई मंडियों में एमएसपी से लगभग डबल है. नया एमएसपी 6380 रुपये प्रति क्विंटल है। 👉साल 2020-21 में एमएसपी पर पूरे देश में सिर्फ 26,719 करोड़ रुपये का कपास बेचा गया था. कुछ साल पहले तक कपास का दाम एमएसपी से नीचे होता था लेकिन, अब यह उससे काफी ऊंचे भाव पर बिक रहा है. ऐसे में लोग एमएसपी पर बहुत कम बिक्री कर रहे हैं. भारत में सबसे ज्यादा कपास का प्रोडक्शन महाराष्ट्र और गुजरात में होता है. लेकिन 2020-21 में तेलंगाना में एमएसपी पर सबसे ज्यादा बिक्री हुई थी. यहां के किसानों ने 10167.62 करोड़ रुपये का कपास न्यूनतम समर्थन मूल्य पर बेचा था. कॉटन कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (CCI) मुख्य तौर पर कपास की खरीद करता है. जब बाजार में कीमतें न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) से कम होती हैं तब किसान इसे बेचने पर जोर देते हैं। स्त्रोत:- Agrostar, 👉किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!
4
0