AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
कद्दू वर्गीय फसलों में विकास के उपाय!
कृषि वार्ताAgrostar
कद्दू वर्गीय फसलों में विकास के उपाय!
👉कद्दू वर्गीय फसलों में फलों की वृद्धि एवं विकास के लिए साथ ही अधिक उत्पादन बढ़ाने के लिए हमे अपनी फसल को समय समय पर खाद एवं उर्वरक का उचित प्रबंधन करना चाहिए। 👉फसलों में पानी के उचित ब्यवस्था करें,सिचाई का कार्य साम के समय करें। 👉खेत से बारिश के जल की उचित निकासी करें तथा पानी में घुलनशील उर्वरक NPK 12:61:0 को 75 ग्राम एवं सूक्ष्म पोषक तत्व को 15 ग्राम प्रति पंप छिड़काव करें। 👉स्रोत:- Agrostar किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद।
9
1
अन्य लेख