AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
कद्दू वर्गीय फसलों में पम्पकिन बीटल (लाल भृंग) का नियंत्रण
आज का सुझावएग्रोस्टार एग्रोनोमी सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस
कद्दू वर्गीय फसलों में पम्पकिन बीटल (लाल भृंग) का नियंत्रण
भृंग की शिशु अवस्था कद्दू वर्गीय सब्जियों को बहुत अधिक नुकसान पहुंचाती है। इस कीट की ग्रब पौधे की जडों, भूमिगत तना तथा भूमि से सटे हुये फलों के अन्दर छेद करती है। भृंग बीजपत्र, फूलो व पतियों में छेद कर नुकसान पहुंचाती है। यह कीट मार्च से अक्टुंबर तक सक्रिय रहता है परन्तु अधिकतम सक्रियता ग्रीष्म ऋतू में रहती है। इस कीट के नियंत्रण के लिए डिच्लोरव्होस 76.00% ईसी @ 250 मिली प्रति 200 लीटर पानी के साथ प्रति एकड़ छिड़काव करें।
स्रोत:- एग्रोस्टार एग्रोनोमी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस यहां दी गई जानकारी आपको उपयोगी लगे तो, लाइक करें और अपने अन्य किसान मित्रों के साथ शेयर करें।
2
0
अन्य लेख