बिज़नेस आईडियाAgrostar
औषधीय पौधे उगाने पर 75%की छूट
👉देश में मेडिसिनल प्लांट की मांग बढ़ने पर केंद्र सरकार ने एक साल में 75 हजार हेक्टेयर में इसकी खेती करने का लक्ष्य रखा है.सरकारी रिपोर्ट के मुताबिक पिछले ढ़ाई साल में मेडिसिनल प्लांट की डिमांड में तेजी से बढ़ोतरी हुई है. इसलिए अब औषधीय पौधों की खेती पर फोकस किया जा रहा है. लक्ष्य पूरा करने के लिए किसानों को सब्सिडी भी दी जा रही है. एमपी, राजस्थान समेत कई राज्यों में भी मेडिसिनल प्लांट की खेती के लिए सब्सिडी की व्यवस्था है. मुनाफे की खेती के लिए किसान करी पत्ता उगा सकते हैं.
👉करीपत्ता का इस्तेमाल मसालों के अलावा जड़ी-बूटी के तौर पर होता है. वजन घटाने से लेकर पेट की बीमारी और एंफेक्शन में करी पत्ता का अहम रोल है. बाजार में बढ़ती मांग और खपत के कारण करी पत्ता यानी मीठी नीम की खेती से किसान मालामाल हो सकते हैं.
👉75% की सब्सिडी देती है सरकार- भारत में मेडिसिनल प्लांट और जड़ी-बूटियों का उत्पादन बढ़ाने के लिए राष्ट्रीय आयुष मिशन योजना चलाई जा रही है. जिसके तहत 140 जड़ी-बूटियां और हर्बल प्लांट्स की खेती के लिए किसानों को अलग-अलग दरों से सब्सिडी दी जाती है. आवेदन करने वाले लाभार्थी किसानों को औषधीय पौधों की खेती की लागत पर 30 प्रतिशत से लेकर 50 और 75 प्रतिशत तक आर्थिक अनुदान मिलता है.
👉स्रोत :- Agrostar
किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!