AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
ऑयल इंडिया लिमिटेड में 535 पदों के लिए हो रहे हैं आवेदन!
नौकरीजागरण
ऑयल इंडिया लिमिटेड में 535 पदों के लिए हो रहे हैं आवेदन!
OIL Recruitment:- 👉🏻भारत सरकार की नवरत्न कंपनियों में से एक और ऑयल व गैस सेक्टर में देश की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी ऑयल इंडिया लिमिटेड ने विभिन्न क्षेत्रों में स्थित अपने उत्पादन एवं अन्वेषण क्षेत्रों में ग्रेड 3 के कुल 535 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं। जिन ट्रेड में ग्रेड 3 पदों के लिए आवेदन मांगे जा रहे हैं उनमें सर्वाधिक रिक्तियों वाले पद फिटर, मेकेनिक डीजल, इंस्ट्रूमेंट, इलेक्ट्रिशियन, मोटर व्हीकल ट्रेड के हैं। इन सभी ट्रेड में ग्रेड 3 के पदों पर चयनित उम्मीदवारों की स्थायी आधार पर भर्ती की जानी है और पे-स्केल 26,600 – 90,000 रुपये के अनुसार वेतन दिया जाएगा। ऐसे करें आवेदन:- 👉🏻ऑयल इंडिया लिमिटेड ग्रेड 3 भर्ती के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट, oil-india.com पर उपलब्ध कराये गये ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया के अंतर्गत उम्मीदवारों को पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा और इसके बाद अपने यूजर मेन और पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन करके उम्मीदवार अपना अप्लीकेशन सबमिट कर पाएंगे। आवेदन की प्रक्रिया 24 अगस्त 2021 को शुरू हुई थी और 23 सितंबर 2021 तक चलेगी। ऑनलाइन आवेदन के दौरान उम्मीदवारों 200 रुपये का शुल्क भी भरना होगा, जिसका भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से किया जा सकेगा। पदों के अनुसार रिक्तियों की संख्या:- 👉🏻इलेक्ट्रीशियन ट्रेड - 38 👉🏻फिटर ट्रेड - 144 👉🏻मैकेनिक मोटर वाहन - 42 👉🏻मशीनिस्ट ट्रेड - 13 👉🏻मैकेनिक डीजल ट्रेड - 97 👉🏻इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक ट्रेड - 40 👉🏻बॉयलर अटेंडेंट - 08 👉🏻टर्नर ट्रेड - 04 👉🏻ड्राफ्ट्समैन सिविल ट्रेड - 08 👉🏻इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक ट्रेड - 81 👉🏻भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित - 44 👉🏻सर्वेयर ट्रेड - 05 👉🏻वेल्डर ट्रेड - 06 👉🏻आईटी एंड ईएसएम / आईसीटीएसएम / आईटी ट्रेड - 05 स्रोत:- Jagran, 👉🏻प्रिय किसान भाइयों दी गई उपयोगी जानकारी को लाइक 👍 करें एवं अपने अन्य किसान मित्रों के साथ शेयर करें धन्यवाद!
37
9