नौकरीkrishi jagran
ऑयल इंडिया में निकली भर्ती और बम्पर तनख्वाह!
👉🏻ऑयल इंडिया लिमिटेड ने कई पदों पर भर्ती निकाली है. जिसका ऑफिशियल नोटिफिकेशन भी जारी हो गया है. इसके लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए, 25 फरवरी, 2022 से पहले आवेदन कर सकते हैं. इसके बाद से किये गए सभी आवेदनों को रद्द कर दिया जायेगा।
भर्ती का पूरा विवरण:-
👉🏻पदों की कुल संख्या (Total no. of Post)- 62 पद
👉🏻पद के नाम (Name of Post) - ग्रेड III / ग्रेड V पद
शैक्षणिक योग्यता:-
👉🏻इसके लिए उम्मीदवार के पास किसी अच्छे मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं पास व ग्रेजुएट होना जरूरी हैं. पोस्ट वाइज शैक्षणिक योग्यता चेक करने के लिए वेबसाइट पर जाकर देखें।
चयन प्रक्रिया:-
👉🏻इन पदों पर उम्मीदवार का चयन कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) के आधार पर किया जाएगा।
मासिक वेतन:-
👉🏻ग्रेड III- पे स्केल - 26,600 से 90,000 रुपए
👉🏻ग्रेड V- पे स्केल - 32,000 से 1,27,000 रुपए
महत्वपूर्ण लिंक:-
👉🏻ऑनलाइन आवेदन करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें - https://www.oil-india.com/Current_openNew.aspx
👉🏻ऑनलाइन नोटिफिकेशन चेक करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें - https://www.oil-india.com/Document/Career/Advertisement_for_Multiple_Posts_pdf
आयल इंडिया लिमिटेड भर्ती में आवेदन कैसे करें?
👉🏻पात्रता मानदंडों को पूरा करने वाले उम्मीदवार OIL की ऑफिशियल वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
👉🏻ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 फरवरी, 2022 है।
👉🏻नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें फिर मांगे गए अपने सभी जरूरी दस्तावेजों की जानकारी को सही ढंग से दर्ज कर भुगतान करें।
👉🏻फिर सबमिट बटन पर क्लिक करें और आवेदन पत्र का प्रिंट ले लें।
स्रोत:- Krishi Jagran,
👉🏻किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!