AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
ऑनलाइन पेमेंट का गजब जुगाड़, बैल के सिर पर बांधा QR कोड!
मजेदारZee News
ऑनलाइन पेमेंट का गजब जुगाड़, बैल के सिर पर बांधा QR कोड!
👉ऑनलाइन पेमेंट का ऐसा मज़ेदार जुगाड़ अपने इससे पहले नहीं देखा होगा की बैल के सिर पर बांधा QR कोड, हंसी नहीं रोक पाएंगे आप ये देख कर सोशल मीडिया पर अक्सर कोई ना कोई पोस्ट वायरल होते रहते हैं, लेकिन उनमें से बेस्ट पोस्ट को आनंद महिंद्रा ट्वीट करना नहीं भूलते. उनका पोस्ट बेहद ही खास होता है, जिसे हर कोई देखना चाहता है. 👉आनंद महिंद्रा भले ही अपने ट्वीट से लोगों का मन बहलाने में कामयाब हो जाते हैं, लेकिन वह अपने ट्वीट के जरिए लोगों को सोचने पर जरूर मजबूर कर देते हैं. अपने हर ट्विटर के जरिए वह लाखों लोगों को प्रेरित करने की कोशिश करते हैं. इतना ही नहीं, आनंद महिंद्रा अपने यूजर्स द्वारा किए जाने वाले ट्वीट पर जवाब भी देते हैं. ट्विटर फैन्स की बातों से प्रभावित होने पर उन्हें जवाब देना बिल्कुल भी नहीं भूलते. बिजनेस टायकून आनंद महिंद्रा ने एक शानदार वीडियो ट्वीट किया है. उन्होंने वीडियो के जरिए बतलाया कि भारत में डिजिटल पेमेंट का विस्तार कितनी तेजी से फैल रहा है. 👉बैल के सिर पर डिजिटल पेमेंट का लगा दिया स्टीकर आनंद महिंद्रा द्वारा शेयर किया गया वीडियो न सिर्फ सोचने पर मजबूर करता है, बल्कि चेहरे पर मुस्कान भी ला देता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि बैल के साथ एक शख्स होता है, जो घरों के सामने जाकर बीन बजाकर भिक्षा मांगता है. भिक्षा में खाने से लेकर पैसे तक दिया जा सकता है. हालांकि, कुछ लोग ऐसे होते हैं, जो कहते हैं कि हमारे पास खुल्ले पैसे नहीं है. इस कंडीशन में, शख्स ने इस चीज का भी जुगाड़ कर रखा था. उसने अपने बैल के सिर पर ऑनलाइन पेमेंट के लिए क्यूआर कोड बांध रखा था. ताकि अगर कोई डिजिटल पेमेंट करने का इच्छुक हो तो वो ऐसा भी कर सकता है. जिस घर के सामने वह शख्स पहुंचा था, वहां के एक सदस्य ने पैसे भी ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिये. 👉आनंद महिंद्रा ने वीडियो शेयर कर पूछा ये सवाल इस वीडियो को देखने के बाद, आप भी हैरानी जरूर व्यक्त करेंगे. आनंद महिंद्रा द्वारा शेयर किया वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया. इस वीडियो के कैप्शन में आनंद महिंद्रा ने लिखा, 'क्या आपको भारत में बड़े पैमाने पर डिजिटल पेमेंट में कन्वर्जन के किसी और सबूत की आवश्यकता है?' यह वीडियो इतना वायरल हुआ कि 3 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है. इस पोस्ट को 27 हजार से ज्यादा लाइक्स और 4400 से अधिक रीट्वीट किए जा चुके हैं. स्रोत:- Zee news , 👉प्रिय किसान भाइयों दी गई उपयोगी जानकारी को लाइक 👍 करें एवं अपने अन्य किसान मित्रों के साथ शेयर करें धन्यवाद!
4
0
अन्य लेख