AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त हुई सरकार, जल्द लौटा दें पीएम किसान योजना के पैसे!
कृषि वार्ताAgrostar
ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त हुई सरकार, जल्द लौटा दें पीएम किसान योजना के पैसे!
👉प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत 10 करोड़ से ज्यादा किसानों के खाते में 2-2 हजार रुपये की आर्थिक राशि भेजी जा चुकी है. किसानों के खाते में ये 11वीं किस्त 31 मई 2022 को भेजी गई थी. किसान को जल्द ही 12वीं किस्त भेजी जानी है. हालांकि, उससे पहले सरकार ने किसानों को ई-केवाईसी की प्रकिया पूरी कर लेने का निर्देश दिया है। जल्द करा लें ई-केवाईसी - 👉हाल ही में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में एक बड़ा अपडेट सामने आया है. दरअसल सरकार ने ई-केवाईसी की तारीख बढ़ाकर 31 जुलाई कर दिया है. इस तारीख तक ई-केवाईसी नहीं कराने वाले किसान 12वीं किस्त से वंचित रह सकते हैं. इन सबके अलावा सरकार ऐसे किसानों पर बेहद सख्त है, जिन्होंने पीएम किसान योजना का गलत फायदा उठाया है। ऐसे लोगों के खिलाफ सरकार सख्त - 👉पीएम किसान योजना का गलत तरीके से फायदा उठाने लोगों को पैसे वापस लौटाने के लिए नोटिस भेजा जा रहा है. नोटिस भेजने की यह प्रकिया काफी महीने से चल रही है. कहा गया है कि पैसे वापस नहीं करने पर इन लोगों के खिलाफ कार्रवाई भी की जा सकती है। ऐसे चेक करें लिस्ट में आपका नाम तो नहीं - 👉आप भी ऑनलाइन माध्यम से चेक कर सकते हैं कि आपको पैसे वापस करने हैं या नहीं. इसके लिए आपको फॉर्मर कॉर्नर पर रिफंड ऑनलाइन का ऑप्शन दिखेगा. यहां क्लिक करने पर एक पेज खुलेगा. यहां मांगी गई सारी जानकारियों के भर दें. इसके बाद यहां पर अपना 12 अंकों का आधार नंबर, बैंक खाता संख्या या फिर मोबाइल नंबर दर्ज करना है. फिर कैप्‍चा कोड दर्ज कर ‘गेट डेटा’ पर क्लिक करें. अगर स्क्रीन पर आपको ‘You are not eligible for any refund amount’ का मैसेज नजर आता है, तो आपको पैसा वापस नहीं करना होगा. अगर रिफंड अमाउंट का ऑप्शन दिखता है, तो समझ जाइए कि आपको कभी भी पैसे वापस करने का नोटिस आ सकता है। स्त्रोत:- Agrostar 👉किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!
13
2
अन्य लेख