गुरु ज्ञानAgrostar
ऐसे करें प्याज की नर्सरी की देखभाल!
▶ एक एकड़ प्याज लगाने के लिए 2.5 - 3 किलोग्राम बीज की आवश्यकता होती है।
▶ प्याज की उन्नत एवं सिफारिश की गयी किस्म के बीज को 3 मीटर लम्बी व 1 मीटर चौड़ी, 15 सेमी ऊँची क्यारियों में 1 से 2 सेमी गहरे पर बोएं।
▶ इसके बाद कम्पोस्ट खाद या मिट्टी की हलकी परत से बीजों को ढंककर झारे से पानी दें और क्यारियों को घास फूस या अन्य किसी वनस्पति आवरण से ढंक दें।
▶ बीज जब अच्छी तरह अंकुरित हो जाए तो क्यारियों से घास फूस हटा दें।
▶ इसके पहले यदि नर्सरी में सिंचाई की आवश्यकता हो तो सूखी घास हटा कर सिंचाई करने के बाद क्यारियों को फिर से सूखी घास से ढंक दें।
▶ अंकुरण के बाद पौधों को जड़ गलन बीमारी से बचने के लिए कॉपर / एम् 45 का छिड़काव या फिर ड्रेंचिंग कर सकते है बुवाई के 40 - 45 दिनों में पौध की रोपाई कर सकते हैं।
▶ स्त्रोत:- AgroStar
किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट 💬करके ज़रूर बताएं और लाइक 👍एवं शेयर करें धन्यवाद।