AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
ऐसे करें कोरोना से अपना बचाव !
कृषि वार्तासकाल
ऐसे करें कोरोना से अपना बचाव !
क्या है कोरोना वायरस? कोरोना वायरस (कोविड-19) का संबंध वायरस के ऐसे परिवार से है, जिसके संक्रमण से जुकाम से लेकर सांस लेने में तकलीफ जैसी समस्या हो सकती है। इस वायरस को पहले कभी नहीं देखा गया है। इस वायरस का संक्रमण दिसंबर में चीन के वुहान में शुरू हुआ था। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लूएचओ) के मुताबिक, जुकाम, बुखार, खांसी, सांस लेने में तकलीफ इसके लक्षण हैं। अब तक इस वायरस को फैलने से रोकने वाला कोई टीका नहीं बना है। इसलिए सुरक्षा और बचाव ही इससे बचने का एकमात्र उपाय है।
इस बीमारी के लक्षण-_x000D_ इसके संक्रमण के कारण बुखार, जुकाम, सांस लेने में तकलीफ, नाक बहना और गले में खराश जैसी समस्या उत्पन्न होती है। यह वायरस एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलता है। इसलिए इसे लेकर बहुत सावधानी बरती जा रही है।_x000D_ _x000D_ इससे बचाव के उपाय- _x000D_ 1) समय-समय पर अपने हाथों को साबुन या हैंडवॉश से धोएं, सैनिटाइजर का भी इस्तेमाल करें। ध्यान रखें कि साबुन में पर्याप्त झाग हो।_x000D_ 2) खांसते और छींकते समय नाक और मुंह रूमाल या टिश्‍यू पेपर से ढककर रखें। जिन व्‍यक्तियों में जुकाम और फ्लू के लक्षण हों, उनसे कम से कम एक मीटर (3 फुट) दूरी बनाकर रखें।_x000D_ 3) अपने हाथ धोए बिना अपनी आँखें, नाक या मुंह न छुएं।_x000D_ 4) एहतियात के तौर पर एन-95 मास्क वायरल बीमारियों को रोकने में मदद कर सकता है।_x000D_ 5) यदि आपको सर्दी, खांसी, बुखार है तो, बाहर न जाएं। तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।_x000D_ _x000D_ संदर्भ - सकाल, 11 मार्च_x000D_ कोरोना की इस जानकारी को लाइक करें और अपने सभी दोस्तों के साथ शेयर करें, घबराएं नहीं, अपना ख्याल रखें।_x000D_
511
0
अन्य लेख