नई खेती नया किसानAgrostar
ऐसा मटर बीज जो 60 दिन मे होगा तैयार
🌱मटर की खेती करने वाले किसानों के लिए खुशखबरी है. भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान (आईआईवीआर) ने मटर की एक ऐसी किस्म को विकसित किया है, जिसकी बुवाई करने पर बंपर पैदावार मिलेगी. इस किस्म की खासियत है कि यह कम समय में तैयार हो जाएगी. ऐसे में किसानों को सिंचाई और खाद का उपयोग भी कम करना पड़ेगा, जिससे हजारों रुपये की बचत होगी. यह एक तरह की मटर की अगेती किस्म है, जिसकी खेती से किसानों की इनकम बढ़ जाएगी.
🌱वाराणसी स्थित आईआईवीआर ने मटर की इस नई किस्म का नाम ‘काशी पूर्वी’ रखा है. ‘काशी पूर्वी’ की खासियत है कि यह 65 दिन में ही तैयार हो जाएगी. यानी कि किसान भाई 65 दिन बाद फसल की कटाई कर सकते हैं.
🌱हालांकि, अभी मटर की जिस किस्म की खेती की जा रही है, उसकी फसल को तैयार होने में 80 से 85 दिन लग जाते हैं. इसका मतलब यह हुआ कि मटर की नई किस्म 20 दिन पहले ही तैयार हो जाएगी. वहीं, ‘काशी पूर्वी’ की पैदावार भी पारंपरिक मटर के मुकाबले ज्यादा है. एक हेक्टेयर में खेती करने पर 115 से 120 क्विंटल तक मटर का प्रोडक्शन होगा. ऐसे में किसान भाई अगर ‘काशी पूर्वी’ की खेती करते हैं, जो ज्यादा कमाई कर सकेंगे.
🌱एक पौधे में 10 से 13 फलियां लगती हैं
काशी पूर्वी की खासियत है कि इसके एक पौधे में 10 से 13 फलियां लगती हैं. एक हेक्टेयर में खेती करने पर 120 क्विंटल तक उपज मिलेगी.
🌱स्रोत:- Agrostar
किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!