समाचारAgrostar
एसी, कूलर और टीवी 24 घंटे चलाने के बाद भी नहीं जाएगा कोई पैसा, जानिए कैसे?
💡अगर आप बिजली के बिल से काफी परेशान हो रहे हैं तो फिर यह खबर आपके लिए बड़े ही काम की साबित होने जा रही हैं।
💡अब हम आपको एक ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं, जिससे आपका बिल बिल्कुल जीरो रुपये आएगा। बस आपको जरूरत है थोड़ा से कदम आगे बढ़ाने की। इन दिनों गांव और शहरों में सरकार सोलर पैनल लगवा रही है, जिसका आप आराम से फायदा उठा सकते हैं। अगर आप सोलर पैनल लगवा लेते हैं तो आपका बिजली कनेक्शन कराने की टेंशन बिल्कुल ही खत्म हो जाएगी। लोग सरकार की मदद से सौर ऊर्जा लगा रहे हैं।
सरकार दे रही छूट -
💡सरकार ने एक ऐसी योजना का आंरभ कर दिया है, जिससे लोगों को बड़ा लाभ मिलने की उम्मीद है। सरकार ने इस साल के अंत तक सौर ऊर्जा से 100 गीगावाट बिजली उत्पादन का टार्गेट रखा है। इसमें से 40 मेगावाट बिजली का उत्पादन छतों पर सोलर पैनल लगाकर करने की योजना है। लक्ष्य हासिल करने के लिए सरकार घर की छतों पर सोलर पैनल लगाने के लिए डिस्काउंट भी दे रही है।
💡वहीं, स्कीम के तहत सोलर पैनल लगवाने से खर्च कम आता है, क्योंकि इसका एक हिस्सा सरकार से सब्सिडी के तौर पर मिल जाता है। केंद्र सरकार के अलावा कई राज्य सरकारें अपनी ओर से अतिरिक्त सब्सिडी भी दे रही है। दूसरी ओर सोलर पैनल लग जाने से बिजली बिल की टेंशन समाप्त हो जाएगी।
जानिए मिल रहा कितना लाभ
💡इसका तीसरा फायदा यह है कि इस स्कीम में कमाने के भी मौके मिलते हैं। अगर घर की छत पर लगे सोलर पैनल आपकी जरूरत से ज्यादा बिजली बना रहे हैं, तो बिजली वितरण कंपनियां आपसे ये खरीद लेंगी। इस तरह देखें तो सोलर रूफटॉप सब्सिडी स्कीम एक साथ तीन-तीन जबरदस्त फायदे देती है। यह एक ऐसा इन्वेस्टमेंट है, जो तत्काल बचत तो कराता ही है, इसके साथ-साथ इनकम की भी व्यवस्था कर देता है।
💡आम तौर पर किसी घर के लिए 2-4kW का सोलर पैनल पर्याप्त होता है. इससे बड़े आराम से एक एसी, 2-4 पंखे, एक फ्रिज, 6-8 LED लाइटें, 1 पानी की मोटर और टीवी जैसी चीजें यूज की जा सकती हैं। इसके लिए आपकी छत 1000 वर्ग फीट की है।अगर आप आधी छत यानी 500 वर्ग फीट में सोलर पैनल लगवाते हैं तो प्लांट की क्षमता 4.6kW की होगी। इसमें टोटल खर्च 1.88 लाख रुपये बैठेगा, जो सब्सिडी के बाद कम होकर 1.26 लाख रुपये रह जाएगा।
स्त्रोत:- Agrostar India
किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!