समाचारAgrostar
एल पी जी कनेक्शन में बड़ा बदलाव!
✅भारत सरकार देश के आर्थिक रूप से कमजोर नागरिकों की मदद के लिए कई तरह की योजनाएं बनाती रहती है और साथ ही उनमें बदलाव भी करती रहती है. देखा जाए तो केंद्र सरकार ने ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए कई योजनाएं तैयार की है, जिससे जुड़कर वह लाभ प्राप्त कर रहे हैं.
✅ सरकार की प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना भी है, जो जरुरतमंदों व अपने घर में अभी तक चूल्हे पर खाना पकाते हैं. उन्हें इसका लाभ दिया जाता है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने साल 2026 तक यानी 3 साल में देशभर में 75 लाख तक एलपीजी कनेक्शन को मंजूरी दे दी है. इस कार्य के लिए सरकार 1650 करोड़ रुपए खर्च करेगी. ताकि सभी लोगों को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की सुविधा सरलता से मिल सकें
✅कनेक्शन का खर्च
👉14.2 किलोग्राम सिंगल कनेक्शन 2200 रुपये
👉5 किलो डबल कनेक्शन 2200 रुपये
👉5 किलो सिंगल कनेक्शन 1300 रुपये तक का एक परिवार पर खर्च आता है.
✅भारत सरकार की प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत ऊपर बताए गए खर्च से मुक्ति मिलेगी. दरअसल, देश की महिलाओं को इस योजना से मुफ्त में गैस कनेक्शन दिए जाएंगे. यह भी जानकारी मिली है कि उज्जवल योजना में पहली रिफिल गैस और स्टोव (चूल्हा) भी मुफ्त में मिलता है
✅ सब्सिडी
लाभार्थियों को 14.2 किलोग्राम एलपीजी गैस सिलेंडर पर 200 रुपए की छूट दी जाती है औऱ योजना में भी गैस सिलेंडर पर 200 रुपए की सब्सिडी दी जाती है. यानी कि प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के लाभार्थियों को 400 रुपये प्रति सिलेंडर की बचत होगी. बता दें कि सरकार द्वारा घरेलू सिलेंडर पर 200 रुपए की छूट देने की घोषणा की गई थी.
✅इन्हें मिलेगा योजना का लाभ
👉इस योजना का लाभ सिर्फ महिलाओं को ही मिलेगा.
👉आवेदक महिला की आयु 18 साल से अधिक होनी चाहिए.
👉आवेदक के पास गैस कंपनी का कोई पहले कनेक्शन नहीं होना चाहिए.
✅योजना के लिए जरूरी कागजात
👉आयु प्रमाण पत्र
👉आधार कार्ड
👉राशन कार्ड की फोटोकॉपी
👉बीपीएल कार्ड
👉बीपीएल सूची में नाम का प्रिंट
👉पासपोर्ट साइज फोटो
👉बैंक की फोटोकॉपी
👉मोबाइल नंबर आदि.
✅ऐसे करें योजना में अप्लाई
👉प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में आवेदन करने के लिए आपको योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
👉इसके बाद आपको फॉर्म भरकर अपने नजदीकी एलपीजी केंद्र में जमा करवाना होगा.
👉आपके सभी कागजातों का वेरीफाई होने के बाद कुछ ही दिनों में आपको गैस कनेक्शन दे दिया जाएगा.
👉स्त्रोत:- AgroStar
किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!