AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
एलोवेरा की खेती दिलाएगी आपको शानदार मुनाफा!
नई खेती नया किसानAgrostar
एलोवेरा की खेती दिलाएगी आपको शानदार मुनाफा!
👉🏻 आज के इस दौर में एलोवेरा का नाम सभी ने सुना होगा, इस अत्यंत गुणकारी पौधे में इतने ज्यादा स्वास्थ्य संबंधी फायदे मौजूद हैं, कि लगभग हर उद्योग व कंपनी द्वारा इससे जुड़े प्रोडक्ट बेचे जाते हैं. हम में से कई लोग इन एलोवेरा प्रोडक्टस को खरीदते भी हैं, और इस्तेमाल भी करते हैं. एलोवेरा से जुड़े उत्पाद बनाने वाली कंपनियों को जबरदस्त मुनाफा मिलता है. 👉🏻 तो क्या आपने सोचा है कि क्यों ना आप खुद ही एलोवेरा की खेती कर इसका लाभ उठाएं!! इससे ना केवल आपको स्वास्थ्य संबंधी शक्तियां मिलेगी बल्कि बंपर मुनाफा भी नसीब होगा, आपकी लागत 50,000 से 70,000 होगी तब भी आप सालाना 10,00,000 से 20,00,000 रुपए तक का मुनाफा आराम से कर सकते हैं। 👉🏻 किस तरह एलोवेरा की उन्नत खेती कर आप अपना बिजनेस कर सकते हैं? एलोवेरा की खेती करते वक्त याद रहे कि ठंड और बरसाती दिनों में एलोवेरा के पौधों को अधिक पानी की जरूरत नहीं पड़ती, गर्मियों में हर 10 दिनों में एलोवेरा के पौधों में पानी जरूर दें. 👉🏻 एलोवेरा की खेती कर कर आप दो तरीकों से कमाई कर सकते हैं। 👉🏻 आप एक हेक्टेयर जमीन पर ₹50,000 की लागत से एलोवेरा की खेती करना शुरू कर सकते हैं जिससे आपको वार्षिक तौर पर 10 लाख तक की कमाई भी हो सकती है। 👉🏻 अगर आप एलोवेरा की खेती एक हैक्टेयर जमीन पर करते हैं तो उससे आपको एलोवेरा की 40 से 50 टन मोटी पत्तियां मिल जाएंगी, इन्हें आप देश भर की मंडियों में लगभग ₹25,000 से ₹26,000 प्रति टन बेच सकते हैं। 👉🏻 एलोवेरा की खेती कर उसकी फसलों से आप हर साल लगभग 9 से 10 लाख कमा सकते हैं, बेहतरीन बात यह है कि एलोवेरा की फसलें दूसरे और तीसरे साल में आपको 60 टन मोटी पत्तियां देने के काबिल हैं. एलोवेरा की खेती करने वाले कई किसान कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग कर भारी कमाई हासिल करते हैं. आप भी कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग कर बड़ी कंपनियों को ग्राहक बना सकते हैं जैसे पतंजलि, रिलायंस, डाबर, आदि. 👉🏻 आपके पास भविष्य के लिए दूसरा विकल्प यह हो सकता है कि एलोवेरा की खेती करने के साथ-साथ या एलोवेरा की खेती करने के बाद आप एक एलोवेरा की प्रोसेसिंग यूनिट खरीद लें. 👉🏻 लगभग 7 लाख का इन्वेस्टमेंट कर आप 50 लाख से एक करोड रुपए तक की कमाई हासिल कर सकते हैं. आजकल लोगों में एलोवेरा के जूस की डिमांड बढ़ती जा रही है क्योंकि एलोवेरा के फायदे आजकल हर किसी को समझ आने लगे हैं. एलोवेरा जैसी औषधीय आयुर्वेदिक फसलें आपके लिए निश्चित तौर पर मोटी कमाई का जरिया बन सकती है. 👉🏻 एलोवेरा की पत्तियों को बेचने के लिए आपको कृषि मंडियों में जाना पड़ता है या फिर आप इन्हें आयुर्वेदिक उद्योगों को बेच सकते हैं. लेकिन इससे भी बड़ा कमाई का जरिया है एलोवेरा जूस. 👉🏻 एलोवेरा जूस का बिजनेस शुरू करने के लिए आप की लागत केवल ₹700,000 तक की हो सकती है जिससे आप 150 लीटर प्रतिदिन जूस तैयार करने वाली मशीन खरीद सकते हैं और उसके बाद कमाई ही कमाई. 👉🏻 एलोवेरा का 1 लीटर जूस बनाने में आप के लगभग ₹50 लगते हैं और बाजार में इसकी कीमत 160 रुपए आराम से मिल जाती है। आपको ज्यादा कमाई करनी हो तो अपने जानकार किसानों से एलोवेरा की पत्तियां खरीद कर उनका भी जूस बना सकते हैं और इससे आपके कमाई 1 करोड़ तक आराम से जा सकती है. ऐसी कई सारी सरकारी स्कीम हैं जिसमें सरकार बिजनेस करने वाले लोगों को 90% लोन देती है। 👉🏻 आपके लोन पर खादी ग्राम उद्योग आपको 25% की सब्सिडी भी उपलब्ध करवाता है और साथ ही आप पूरे 3 साल के लिए ब्याज से छुटकारा पा सकेंगे. इसीलिए एलोवेरा का जूस आपके लिए बंपर मुनाफे का स्रोत हो सकता है. 👉🏻 खेती तथा खेती सम्बंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए कृषि ज्ञान को फॉलो करें। फॉलो करने के लिए अभी ulink://android.agrostar.in/publicProfile?userId=558020 क्लिक करें। स्रोत:- Agrostar, 👉🏻 प्रिय किसान भाइयों अपनाएं एग्रोस्टार का बेहतर कृषि ज्ञान और बने एक सफल किसान। यदि दी गई जानकारी आपको उपयोगी लगी, तो इसे लाइक 👍 करें एवं अपने अन्य किसान मित्रों के साथ शेयर करें धन्यवाद!
17
0