समाचारAgrostar
एल.पी.जी ग्राहकों को मिली राहत !
📢देश में बढ़ रही महंगाई के बीच ग्राहकों के लिए राहत भरी खबर है, बता दें कि महीने की हर पहली तारीख में गैस सिलेंडर के नए दाम जारी किए जाते हैं. जहां एक तरफ प्राकृतिक गैस की कीमतों में रिकॉर्ड 40 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई थी, वहीं 1 अक्टूबर को जारी गैस की नई किमतों में कमी देखने को मिली है।
देश के महानगरों में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतें -
📢बता दें कि राजधानी दिल्ली में 19 किलो के कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 25.50 रुपए की कमी दर्ज की गई. जिससे अब नई कीमत 1,885 रुपए से घटकर 1,859.50 रुपए हो गई है. कोलकाता में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 36.5 रुपए घटकर 1959 रूपए हो गई है, तथा वित्तिय राजधानी मुंबई में भी कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 32.5 रुपए की कटौती के साथ 1811.50 रुपए में मिल रहा है।
📢चेन्नई में एलपीजी सिलेंडर में 35.5 रुपए की कटौती के साथ 2009.50 रुपये में मिल रहा है. हालांकि घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. 14 किलो वाल घरेलू सिलेंडर उतने ही दामों में मिल रहा है।
6 महीने से हो रही कीमतों में कटौती -
📢कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में पिछले 6 महिनों से लगातार कटौती की जा रही है. बता दें कि मई महीने में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 2354 दर्ज की गई थी. जिसके बाद में कटौती का दौर जारी है।
📢कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में कमी आने से उम्मीद लगाई जा रही है कि बाहर के खाने पीने के आइटम सस्ते हो सकते हैं. क्योंकि कमर्शियल सिलेंडर का इस्तेमाल होटल, रेस्त्रां और ढाबों में किया जाता है।
👉स्त्रोत:-Agrostar
किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!