समाचारAgrostar
एलपीजी गैस का नया रेट!
👉एलपीजी सिलेंडर 9 दिसंबर से 100 रुपये सस्ता हो गया है। इस महीने कामर्सियल एलपीजी गैस सिलेंडर भी सस्ता हुआ। इंडियन ऑयल की ओर से आज यानी 9 दिसंबर को रसोई गैस की नई दरें जारी की गई हैं, जिसके मुताबिक बता दें कि यह बदलाव सिर्फ कामर्सियल एलपीजी सिलेंडर पर हुआ है।
👉हर महीने की पहली तारीख को नई कीमत जारी होती है:-
देश की गैस कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को गैस सिलेंडरों के नए दाम जारी करती हैं. बता दें कि कमर्शियल एलपीजी गैस का इस्तेमाल रेस्टोरेंट में व खाने पीने के होटलों में किया जाता है. बता दें कि यह लगातार कीमतों में कटौती से जनता को राहत मिली है.
🌱स्त्रोत:- Agrostar
किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!