समाचारAgrostar
एलपीजी की कीमतों में बड़ा बदलाव!
✅सरकार ने उज्ज्वला गैस कनेक्शन के लाभार्थियों को राहत देते हुए इसकी कीमतों में एक बार फिर राहत देने का फैसला लिया है. सरकार अब उज्ज्वला गैस कनेक्शन के लाभार्थियों को 200 रुपये की जगह 300 रुपये की सब्सिडी देगी. सरकार की इन कीमतों के चलते एक सिलेंडर की कीमत 600 रुपये हो जाएगी. आपको बता दें कि सरकार ने कुछ समय पहले ही गैस पर मिलने वाली सब्सिडी पर 100 रुपये की वृद्धि की थी. लेकिन कैबिनेट की बैठक के बाद अब सब्सिडी पर 100 रुपए की वृद्धि की है. सब्सिडी बढ़ने के बाद एलपीजी गैस का दाम बाज़ार में 700 से घटकर 600 रुपये हो गया है.
✅उज्ज्वला गैस कनेक्शन के लाभार्थियों को मिलने वाली राहत को सरकार ने पहले बढ़ाया और फिर बाद में बैठक कर इसे घटाया है. जिसके चलते सरकार को विपक्ष के सवालों से घिरना सामान्य है.
✅बढ़ती महंगाई को लेकर लिया गया निर्णय
सरकार ने विपक्षी दलों के सभी सवालों को नकारते जुए कहा कि सरकार ने कैबिनेट बैठक में इस प्रस्ताव पर विचार के बाद बढ़ती हुई महंगाई की चिंता पर अपने विचार दिए. जिसके बाद उज्ज्वला गैस कनेक्शन के लाभार्थियों को मिलने वाली सब्सिडी में राहत के प्रस्ताव को मंजूरी दी है. लेकिन इसके बावजूद विपक्ष ने इसे केवल चुनावी मुद्दा बताया और सरकार से इसमें दी गई राहत को राहत न बता लोगों का हक़ बताया है.
✅कुल मिलाकर सरकार अब इस सब्सिडी को 200 से बढ़ाकर 300 करने का आदेश जारी कर दिया है. जिसके बाद अब इसकी बाज़ार में कीमत 600 रुपये हो गई है.
✅स्त्रोत:-AgroStar
किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद।