AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
एल.आई.सी की जीवन आनंद पॉलिसी !
योजना और सब्सिडीTV9
एल.आई.सी की जीवन आनंद पॉलिसी !
👉🏻आज लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन की एक ऐसी पॉलिसी के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें मैच्योरिटी बेनिफिटि के साथ-साथ लाइफ टाइम के लिए (100 साल) के लिए टर्म इंश्योरेंस का लाभ मिलता है. मैच्योरिटी के बाद भी अगर पॉलिसी होल्डर की मौत होती है तो नॉमिनी को सम अश्योर्ड का लाभ अलग से मिलता है! 👉🏻18 साल से ज्यादा उम्र होने पर इस पॉलिसी को खरीदा जा सकता है. यह एक नॉन-लिंक्ड पॉलिसी है. मतलब, इस पैसे को शेयर बाजार में नहीं लगाया जाता है जिसके कारण रिस्क फैक्टर भी ना के बराबर है. सम अश्योर्ड की बात करें तो मिनिमम सम अश्योर्ड 1 लाख रुपए का है. मैक्सिमम सम अश्योर्ड की कोई अपर लिमिट नहीं है. जीवन आनंद पॉलिसी के लिए प्रीमियम टर्म और पॉलिसी टर्म समान है. मतलब, जितने वर्ष की पॉलिसी होगी, उतने वर्षों के लिए प्रीमियम जमा करना होगा. एलिजिबिलिटी की बात करें तो मिनिमम एंट्री एज 18 वर्ष और मैक्सिमम एंट्री एज 50 वर्ष है. मैक्सिमम मैच्योरिटी एज 75 वर्ष है. पॉलिसी टर्म 15 से 35 सालों तक है. पॉलिसी टर्म ही प्रीमियम पेइंग टर्म होगा! रोजाना करीब 75 रुपए का प्रीमियम- 👉🏻कैलकुलेशन के मुताबिक अगर पॉलिसी होल्डर की उम्र 24 साल है और वह रोजाना आधार पर इस पॉलिसी में 75 रुपए जमा करता है तो मैच्योरिटी पर 10 लाख रुपए मिलेंगे. यह 5 लाख सम अश्योर्ड के लिए प्रीमियम है. इसके लिए सालाना प्रीमियम करीब 27 हजार रुपए का है जो रोजाना आधार पर करीब 76 रुपए का है. 21 सालों के लिए यह पॉलिसी खरीदने पर 21 सालों में कुल 5.65 लाख रुपए जमा करने होंगे. मैच्योरिटी पर बोनस के साथ कुल 10. 40 लाख मिलेंगे! दो तरह के बोनस का मिलता है लाभ- 👉🏻इस पॉलिसी के साथ दो तरह का बोनस मिलता है. पॉलिसी जितनी पुरानी होगी, वेस्टेड सिंपल रिविजनरी बोनस का लाभ उतना ज्यादा मिलेगा. फाइनल एडिशनल बोनस का लाभ उठाने के लिए पॉलिसी का 15 सालों का होना जरूरी है. डेथ बेनिफिट की बात करें तो अगर पॉलिसी टर्म के दौरान पॉलिसी होल्डर की मौत होती है तो सम अश्योर्ड का 125 फीसदी डेथ बेनिफिट के रूप में मिलेगा. अगर बोनस का लाभ मिलने योग्य होगा तो इसका लाभ भी मिलेगा. अगर पॉलिसी होल्डर की मौत पॉलिसी टर्म के बाद होती है तो सम अश्योर्ड के बराबर पैसा नॉमिनी को मिल जाएगा. मैच्योरिटी पर सम अश्योर्ड बोनस के साथ मिलता है. उसके बाद जब कभी पॉलिसी होल्डर की मौत होगी, उसके परिवार को सम अश्योर्ड के बराबर पैसा फिर से मिलेगा! मैच्योरिटी का किस तरह मिलेगा लाभ- 👉🏻इस पॉलिसी के तहत मैच्योरिटी और डेथ बेनिफिट को एकमुश्त या इंस्टॉलमेंट में लिया जा सकता है. पॉलिसी होल्डर कुछ हिस्सा एकमुश्त और बाकी इंस्टॉलमेंट में भी ले सकता है. यह इंस्टॉलमेंट 5, 10 और 15 सालों के लिए हो सकता है. टैक्स बेनिफिट की बात करें तो प्रीमियम पर 80 सी के तहत डिडक्शन का लाभ मिलता है. मैच्योरिटी और डेथ बेनिफिट सेक्शन 10(10डी) के तहत टैक्स फ्री होता है! स्त्रोत:- TV9 👉🏻प्रिय किसान भाइयों दी गयी उपयोगी जानकारी को लाइक 👍 करें एवं अपने अन्य किसान मित्रों के साथ शेयर करें धन्यवाद!
26
4
अन्य लेख