AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
एमपी के युवाओं के लिए निकली बम्पर भर्ती!
नौकरीABP News
एमपी के युवाओं के लिए निकली बम्पर भर्ती!
👉🏻 बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) में नौकरी पाने के लिए युवाओं के लिए शानदार मौका सामने आया है. सीमा सुरक्षा बल , गृह मंत्रालय, भारत सरकार के रोजगार समाचार की ओर से इस वैकेंसी की जानकारी दी गई है. इसमें आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए और आईटीआई प्रमाणपत्र या प्रासंगिक अनुभव होना चाहिए. फोर्स इस भर्ती अभियान के माध्यम से कंपनी में 2,788 पदों पर भर्तियां की जाएगी. इसमें आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को BSF की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा. इस वैकेंसी के आवेदन लिए की प्रक्रिया 16 जनवरी 2022 से शुरू हो गई है। 👉🏻बीएसएफ की ओर से जारी इस वैकेंसी में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 01 मार्च 2022 तक का समय दिया गया है. आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को वेबसाइट पर उपलब्ध नोटिफिकेशन देख सकते हैं. देश के लिए सरहदों पर काम करने की चाहत रखने वाले युवाओं के लिए अच्छा मौका है। 👉🏻वैकेंसी डिटेल्स इस भर्ती प्रक्रिया से वर्ष 2021-22 के लिए कुल लगभग 2788 रिक्त पद भरे जाएंगे. जिसमें से 2651 पद पुरुष उम्मीदवारों के लिए और 137 पद महिला उम्मीदवारों के लिए हैं. उम्मीदवार जो भर्ती के बारे में अधिक विवरण जैसे पात्रता, शैक्षिक योग्यता, रिक्ति विवरण, अंतिम तिथि, वेतन और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी जानना चाहते हैं, वे इसे नीचे देख सकते हैं या आधिकारिक अधिसूचना पढ़ सकते हैं। 👉🏻ऐसे करें आवेदन ▪️ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए सबसे पहले बीएसएफ की ऑफिशियल वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जाएं। ▪️वेबसाइट की होम पेज पर Current Recruitment Openings के लिंक पर जाएं। ▪️अब BSF Constable Tradesman Recruitment 2022 Online Form के लिंक पर क्लिक करें। ▪️इसमें Apply Here की ऑप्शन पर जाएं। ▪️मांगी गई डिटेल भरकर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें। ▪️रजिस्ट्रेशन के बाद एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं। ▪️Direct Link से आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें। 👉🏻इन पदों पर होगी भर्तियां - पुरुष- 2651 सीटी मोची – 88 सीटी दर्जी – 47 सीटी कुक – 897 सीटी वाटर कैरियर – 510 सीटी वॉशर मैन – 338 सीटी बार्बर – 123 सीटी स्वीपर-617 सीटी कारपेंटर – 13 सीटी पेंटर – 03 सीटी इलेक्ट्रीशियन- 04 पद सीटी ड्राफ्ट्समैन – 01 सीटी वेटर – 06 सीटी माली – 04 महिला- 137 👉🏻योग्यता - रिक्त पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा पास होना चाहिए. उम्मीदवार के पास वोकेशनल इंस्टीट्यूट के आईटीआई से 2 साल का अनुभव या 1 साल का सर्टिफिकेट कोर्स भी होना चाहिए और ट्रेड में कम से कम 1 साल का अनुभव या ट्रेड में आईटीआई में 2 साल का डिप्लोमा होना चाहिए। स्रोत:- ABP News, 👉🏻किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!
13
4