AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
एटीएम फ्रेंचाइजी लेकर कमाएं अच्छा मुनाफा, जानिए कैसे करें आवेदन!
बिज़नेस आईडियाAgrostar
एटीएम फ्रेंचाइजी लेकर कमाएं अच्छा मुनाफा, जानिए कैसे करें आवेदन!
👉ये मुनाफेदार बिजनेस जिसकी हम बात कर रहे हैं वो एसबीआई की एटीएम फ्रेंचाइजी का है, जो आपको कम समय में अच्छा मुनाफा दिलाएगा. तो आइए जानते हैं कि कैसे आप एसबीआई की एटीएम फ्रेंचाइजी लें सकते हैं। एसबीआई एटीएम फ्रेंचाइजी लेने के लिए जरुरी बातें:- 👉बता दें एसबीआई एटीएम फ्रेंचाइजी (SBI ATM Franchisee) लेने के लिए लाभार्थी के पास 50 – 80 वर्ग फुट जगह होनी चाहिए। 👉एसबीआई एटीएम फ्रेंचाइजी लेने के लिए सोसायटी या अथॉरिटी से नो ऑब्जेशन सर्टिफिकेट होना चाहिए। 👉इसके साथ ही एसबीआई एटीएम फ्रेंचाइजी के लिए जगह ग्राउंड फ्लोर पर होनी चाहिए। 👉24 घंटे बिजली की अच्छी व्यवस्था होनी चाहिए। 👉एसबीआई एटीएम फ्रेंचाइजी लेते समय ध्यान रखना होगा की जिस जगह आप फ्रेंचाइजी ले रहे हैं उसके आस पास कोई दूसरा एटीएम नहीं होना चाहिए। एसबीआई एटीएम फ्रेंचाइजी के लिए जरुरी दस्तावेज़:- एसबीआई एटीएम फ्रेंचाइजी के लिए जरुरी दस्तावेज़ निम्न प्रकार हैं। 👉आधार कार्ड 👉पैन कार्ड 👉वोटर आईडी कार्ड 👉बैंक अकाउंट 👉पासबुक 👉पासपोर्ट साइज़ फोटो 👉लाभार्थी की अपनी ई- मेल आईडी और मोबाइल नंबर भी जरुरी दस्तावेज़ होता है। एसबीआई एटीएम फ्रेंचाइजी लेने की प्रक्रिया:- 👉एसबीआई एटीएम फ्रेंचाइजी लेने की प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से की जाएगी. लाभार्थी इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ATM लगाने का कॉन्ट्रैक्ट टाटा इंडिकैश (Tata Indicash), मुथूट एटीएम (Muthoot ATM) और इंडिया वन एटीएम (India One ATM) के पास होता है. इसलिए आप इनमें से किसी भी एक की वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। ऑफिशियल वेबसाइट:- 👉टाटा इंडिकैश -www.indicash.co.in 👉इंडिया वन एटीएम -india1atm.in/rent-your-space एसबीआई एटीएम फ्रेंचाइजी में कितना करना होगा निवेश:- 👉एसबीआई की एटीएम फ्रेंचाइजी लेने के लिए 2 लाख की राशि सिक्यॉरिटी के रूप में जमा करना होता है, इसके साथ ही 3 लाख रुपए वर्किंग कैपिटल के लिए जरुरी देना होता है. कुल मिलकार फ्रेंचाइजी लेने के लिए 5 लाख रूपए निवेश करना होता है। एसबीआई एटीएम फ्रेंचाइजी से कितनी होगी कमाई:- 👉एसबीआई एटीएम फ्रेंचाइजी के लिए बैंक हर कैश ट्रांजैक्शन की दर पर 8 रुपए एवं नॉन कैश ट्रांजैक्शन की दर पर 2 रुपए देती है. इस हिसाब से अगर रोजाना 250 ट्रांजैक्शन होते हहैं तो आप 45 हजार के करीब हर महीने कमा सकते हैं और यदि हर रोज 500 ट्रांजैक्शन होते हैं तो करीब 80 से 90 हजार प्रति दिन कमा सकते हैं. स्रोत:- Agrostar, 👉प्रिय किसान भाइयों दी गई उपयोगी जानकारी को लाइक 👍 करें एवं अपने अन्य किसान मित्रों के साथ शेयर करें धन्यवाद!
12
0