AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
एग्रो टूरिज्म- नए जमाने की खेती, कम खर्च में होता है अच्छा मुनाफा!
नई खेती नया किसानTV9
एग्रो टूरिज्म- नए जमाने की खेती, कम खर्च में होता है अच्छा मुनाफा!
👉देश में जैविक खेती के साथ साथ एग्रो टूरिज्म की ओर भी लोग अग्रसर होते दिख रहे हैं. खासकर युवाओं की इसमें स्टार्टअप के तौर पर रूची देखने को मिल रही है. इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के मुरादनगर में आरिफपुर बड़का के निकट एक युवा श्रेयस अपने परिवार के साथ अर्बन रिसोर्ट और अमोदिवा फार्म का संचालन कर रहे हैं! 👉श्रेयस ने बताया कि बीते दो साल से एग्रो टूरिज्म पर काम कर रहे हैं. इस मॉडल की मदद से वह अपने ग्राहकों से सीधे जुड़ने के लिए फार्म विजिट, फार्म एक्टिविटी, और फार्म स्टे जैसे कार्य भी करते हैं! 👉यहां उन्होंने एक फार्म तैयार किया है जिसको उन्होंने Amodiva Farm का नाम दिया है. इस नाम को लेकर उन्होंने बताया कि अमोदिवा का अर्थ है, Amod (खुशी) + Diva (स्वर्ग ) = Amodiva (Heavenly Happiness) 👉इस फार्म पर आकर आप प्रकृति से जुडाव महसूस करते हैं, साथ ही आप अपने बच्चों को प्रकृति से प्रेम करना भी सिखा सकते हैं! फार्म पर करते हैं बागवानी और मधुमक्खी पालन- 👉इस फार्म पर फलों, सब्जियों,आयुर्वेदिक औषधियों के पौधे लगाए गए हैं, जिसकी मदद से आय होती है व फार्म पर कुछ न कुछ कार्य चलता रहता है. देश-विदेश में बढ़ती शहद की मांग के चलते उन्होंने फार्म पर मधुमक्खी पालन भी शुरू किया है और वो सफलता के साथ शुद्ध जैविक फ्लेवर्ड हनी बाजार में लांच कर चुके हैं! जैविक और मिश्रित खेती के लिए किसानों को करते हैं प्रेरित- 👉श्रेयस ने बताया कि वो अपने आस पास के किसानों को भी विषमुक्त खेती करने के लिए प्रेरित करते हैं और खेती किसानी में क्या कुछ नया किया जा सकते हैं इसको लेकर उनकी मदद भी करते हैं. जिसको लेकर किसान हमेशा उत्सुक रहते हैं और अपने खेतों में नकद फसल करना व मिश्रित खेती करने लगे हैं. इसकी मदद से किसानों को समय समय पर आमदनी होती रहती है! देसी गिर गाय का गौपालन- 👉अमोदिवा फार्म पर देसी गायों के संरक्षण के उद्देश्य से गौपालन भी किया जा रहा है, इसी के साथ देसी तरीके से बिलौना घी तैयार किया जाता है, इस दौरान घी की गुणवत्ता बेहद ध्यान रखा जाता है. इसके अलावा गाय के गोबर ये धूपबत्ती तैयार की जा रही है, जो कि वातावरण को शुद्ध बनाने में सहायक होती है और सकारात्मक ऊर्जा का संचार करती है! 👉साथ ही देसी गाय के गोबर और केंचुए की मदद से वर्मी कंपोस्ट बना रहे हैं! गन्ने से बना रहे हैं अन्य उत्पाद- 👉इस फार्म पर एक खंडसारी यूनिट भी लगाई गई है, जिसमें गन्ने से गुड, शक्कर जाती है, साथ ही शुगर क्यूब्स की तर्ज पर जैगरी क्यूब्स भी तैयार की गई हैं जो कि लोगों को खूब पसंद आ रही है. यह सब देसी तौर तरीके से तैयार किया जा रहा है! स्त्रोत:- TV9 👉 प्रिय किसान भाइयों अपनाएं एग्रोस्टार का बेहतर कृषि ज्ञान और बने एक सफल किसान। दी गई जानकारी उपयोगी लगी, तो इसे लाइक 👍 करें एवं अपने अन्य किसान मित्रों के साथ शेयर करें धन्यवाद!
6
1