गुरु ज्ञानAgroStar
एग्रोस्टार प्रोडक्टस खरीदी पर इंस्टेंट डिस्काउंट!
नमस्ते किसान भाइयों🙏🏿
एग्रोस्टार लेकर आया है कुछ खास पहली बार किसानों को लाल दुकान पर इंस्टेंट डिस्काउंट
अब एग्रोस्टार फार्मर एप्लिकेशन मे रोज क्विज़ खेलों पोईंट्स जीतो और नजदीकी लाल दुकान में जाकर इंस्टेंट डिस्काउंट पाओ.
चलिए जानते है कैसे मिलेगा इंस्टेंट डिस्काउंट:-
⭐सबसे पहले एग्रोस्टार एग्रीडॉक्टर एप्लिकेशन ओपन करें और स्कैन टैब पर क्लिक करें.
⭐अगर आपके एग्रोस्टार वॉलेट में एपी पॉइंट है तो आपको इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा।
⭐आपको अपके नजदीकी 15 एग्रोस्टार लाल दुकानों की लिस्ट दिखेगी, अगर आपको ये लिस्ट अच्छी लग रही है तो आप लोकेशन टैब पर क्लिक करके अपना लोकेशन अपडेट करें।
⭐और आपको जिस भी दुकान से खरीददारी करनी है, उस स्टोर के लिए नीचे दिए गए स्टोर से खरीदे विकल्प पर क्लिक करें।
⭐ उसके बाद आपकी इस दुकान में क्या उत्पाद उपलब्ध है वो उत्पाद दिखेंगे, जो भी उत्पाद है उसे खरीदना है, उसका आपको कार्ट बनाना है, और कार्ट देखे पे क्लिक करना है,
⭐उस उत्पाद खरीददारी पर आप को कितना डिस्काउंट मिला है, ये आपको दिखा देगा, और कितना अमाउंट साथी पार्टनर को देना है, ये भी जानकरी दिखा देगा।
⭐उसके बाद आपके साथी स्टोर के ऐप से क्यूआर कोड स्कैन करें और क्लिक करें।
⭐साथी पार्टनर (दुकान दार) आपको एक क्यूआर कोड दिखाएगा वो आपको स्कैन करना है
⭐जैसे ही स्कैन सफ़लतापूर्व हो जाएगा, आपको अगले टैब पर क्लिक करना है.
⭐आपको बधाई हो का संदेश दिखेगा और आपको खरीदारी पर कितना इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा ये जानकरी आपको दिखेगी
⭐आपको मिली हुई छूट , मतलब इंस्टेंट डिस्काउंट राशि माइनस करके साथी पार्टनर को पैसे देने हैं।
⭐ये इंस्टेंट डिस्काउंट आपको सिर्फ एग्रोस्टार प्रोडक्ट्स पर ही मिलेगा।
⭐जब आप इंस्टेंट डिस्काउंट प्रोसेस पूरा हो जाएगा तब आपको टॉप राइट साइड में कट या बैक का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करना होगा, वहाँ आपका एक सवाल पूछा जाएगा, क्या साथी स्टोर ने आपको छूट दी है? इस सवाल का जवाब देने के लिए 2 विकल्प दिए गए हैं, हमें 1 सही विकल्प चुनना है।
⭐ इंतजार करने के लिए किस बात की देरी क्विज खेले और पॉइंट्स पर ज्यादा से ज्यादा इंस्टेंट डिस्काउंट पाएं वो भी अपनी नजदीकी एग्रोस्टार की लाल दुकान से।
नोट:- किसान भाइयों, आपके बचे हुए स्कैन एंड अर्न पॉइंट्स, एग्रोस्टार पॉइंट्स में ट्रांसफर कर दिए गए है।
⭐इंस्टेंट डिस्काउंट इसका लाभ लेने के लिए लिंक पर क्लिक करें👉
https://agrostar.in/redirect?ulink=ulink://android.agrostar.in/home?tabName=GOLD
👉स्रोत:-AgroStar
किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!