गुरु ज्ञानAgrostar India
एग्रोस्टार की सलाह से सरसों में मिली बम्पर पैदावार!
🌱आज चतुर्थी है और आज नवरात्रि का चौथा दिन है आज के दिन पीला रंग धरण करते है इसको सुख और चमक का प्रतीक माना जाता है। इस दिन देवी कुष्मांडा की पूजा की जाती है। कुष्मांडा देवी को अष्टभुजा देवी के नाम से भी जाना जाता है क्योंकि उनके आठ हाथ हैं। ऐसे ही हमारे किसान मित्रों ने सरसों की खेती कर कैसे सारी मुश्किलों को पार करके अपनी खेती में बम्पर पैदावार मिली है चलिए इस विडिओ को अंत तक देखते है।
👉स्त्रोत:- Agrostar India,
किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!