AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
एक हेक्टेयर की खेती में होगी 7 लाख रुपये तक की कमाई!
बिज़नेस आईडियाAajTak
एक हेक्टेयर की खेती में होगी 7 लाख रुपये तक की कमाई!
🌳भारत एक कृषि प्रधान देश है और खेती की बदौलत ही बड़ी आबादी की रोजी-रोटी चलती है. यूं तो लोग अपना और अपने परिवार का पेट भरने के लिए सालों से खेती का सहारा लेते आ रहे हैं, लेकिन अब भी खेती-किसानी को ज्यादा प्रॉफिट वाला नहीं माना जाता है. हालांकि, खेती करके कई किसान लाखों-करोड़ों रुपये भी कमाते हैं कई तरह की फसलें होती हैं, जिनकी मदद से किसान आमदनी को बढ़ा सकता है. उसी तरह, कई तरह के पेड़ों की डिमांड भी मार्केट में बहुत है और उसकी लकड़ियों की अच्छी-खासी रकम मिलती है. इसी तरह यदि आप पॉपुलर के पेड़ों की खेती करते हैं तो फिर आपको अच्छा लाभ मिल सकता है! दुनिया में कहां उगाए जाते हैं पॉपुलर के पेड़? 🌳पॉपुलर के पेड़ों की खेती सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि दुनियाभर के कई हिस्सों में होती है. एशिया, नॉर्थ अमेरिका, यूरोप, अफ्रीका के देशों में पॉपुलर के पेड़ उगाए जाते हैं और फिर उन्हें विभिन्न कामों के लिए इस्तेमाल किया जाता है. इस पेड़ का इस्तेमाल पेपर को बनाने में, हल्की प्लाईवुड, चॉप स्टिक्स, बॉक्सेस, माचिस आदि बनाने के लिए किया जाता है! पॉपुलर के पेड़ के लिए उचित तापमान- 🌳पॉपुलर की खेती के लिए तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से ले के 45 डिग्री सेल्सियस जरुरी होता हैं! सूरज की सीधी रौशनी की इसे आवश्यकता होती हैं! जिस जगह खूब बर्फ़बारी होती हैं उस jजगह इसकी खेती नहीं कर सकते हैं! इसकी खेती के लिए आपके खेत की मिट्टी 6 से 8.5 पीएच के बीच में होनी चाहिए. इसकी खेती के साथ कर सकते हैं अन्य फसलों की खेती भी- 🌳इनके पेड़ो के बिच आप गेंहू, गन्ने, हल्दी, आलू, धनिया, टमाटर आदि को भी उगा सकते हैं और उससे भी अच्छी कमाई कर सकते हैं. एक पेड़ से दूसरे पेड़ के बीच में दूरी तकरीबन 12 से 15 फीट के बीच की रख सकते हैं. इसके बीच में आप अन्य गन्ना या फिर कोई और चीज की बुआई कर सकते हैं! कहाँ से मिलेंगे इसके पौध? 🌳अगर आप पॉपुलर के पौधे को खरीदना चाहते हैं तो आप देहरादून के वन अनुसंधान यूनिवर्सिटी, गोविंद वल्लभ पंत कृषि विश्वविद्यालय, मोदीपुर में स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल आदि के केंद्रों से ले सकते हैं! इसकी खेती से होगी बम्पर कमाई- 🌳कोई भी खेती करने से पहले उससे होने वाली कमाई पर सबसे पहले ध्यान जाता है. यदि आप पॉपुलर की खेती कर रहे हैं तो आपको इससे बंपर कमाई हो सकती है ! पॉपुलर के पेड़ों की लकड़कियां 700-800 रुपये प्रति क्विंटल की दर से बिकती हैं. एक पेड़ का लट्ठ आसानी से 2000 रुपये तक बिकता है.अगर पॉपुलर के पेड़ों की सही तरीके से देखभाल की जाए तो एक हेक्टेयर में 250 पेड़ तक उगाए जा सकते हैं. जमीन से एक पेड़ की ऊंचाई तकरीबन 80 फीट तक होती है. आप एक हेक्टेयर की पॉपुलर की खेती से छह से सात लाख रुपये तक की कमाई कर सकते हैं! स्त्रोत:- AajTak 👉🏻किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!
22
5