योजना और सब्सिडीAgrostar
पशुपालन अनुदान का उठायें लाभ
👉पशु पालन के महत्व को देखते हुए सरकार द्वारा पशुपालन को प्रोत्साहित किया जा रहा है, इसके लिए देश में राष्ट्रीय पशुधन मिशन योजना के अंतर्गत उद्यमिता विकास कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिसके तहत मुर्गी पालन, बकरी पालन, भेड़ पालन, शूकर पालन एवं चारा उत्पादन के लिए व्यवसाय स्थापित करने के लिए सरकार द्वारा भारी सब्सिडी दी जा रही है।
👉युवा एवं महिलाएँ ले रही है पशुपालन क्षेत्र में उद्यम स्थापित करने में रूचि शासन सचिव ने कहा कि राष्ट्रीय पशुधन मिशन अंतर्गत उद्यमिता विकास कार्यक्रम के तहत प्रदेश में पशुपालन के क्षेत्र में न केवल युवा बल्कि महिलाएं भी स्वरोजगार के क्षेत्र में विशेष रूचि ले रही है।
👉इस मौके पर उपनिदेशक बृजमोहन गोयल ने राष्ट्रीय पशुधन मिशन अंतर्गत किये जा रहे कार्यों की प्रगति का प्रस्तुतीकरण दिया। उन्होंने बताया कि पशुपालकों की ओर से बकरी पालन, भेड़ पालन के साथ मुर्गी पालन जैसे क्षेत्रों में उद्यम स्थापित करने के लिए बड़ी संख्या में आवेदन प्राप्त हो रहे है।
👉आवेदनों को जल्द दी जाए स्वीकृति इस मौके पर पशु पालन शासन सचिव ने उद्यमिता विकास कार्यक्रम की विस्तार से जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि पशुपालन के क्षेत्र में विकसित होते उद्यम से राज्य में पशुपालक सशक्त होने के साथ पशुपालन को एक नयी दिशा देने का कार्य रहे है।
👉उद्यम स्थापित करने के लिए लागत का 50 प्रतिशत दिया जाता है अनुदान पशुधन मिशन अंतर्गत उद्यमिता विकास कार्यक्रम के तहत नए उद्यम स्थापित करने के लिए पूंजीगत लागत का 50 प्रतिशत हिस्सा अनुदान के रूप में दो बराबर किश्तों में दिया जाता है, वही अनुदान की अधिकतम सीमा 10 लाख रुपए से 50 लाख रुपए तक है। यह अनुदान मुर्गीपालन, भेड़-बकरी पालन, शूकर पालन एवं चारा उद्यम स्थापित करने के लिए दिया जा रहा है।
👉स्रोत:-AgroStar
किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!