ऑटोमोबाइलAgrostar
एक चार्ज में 100KM तक चलेगा ये इलेक्ट्रिक स्कूटर्स!
👉आज कल सोलर प्रोडक्ट से जुड़ी Exalta कंपनी ने इलेक्ट्रिक वाहन तैयार करने लगी है और साथ ही कंपनी ने अपने एक साथ इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के 4 मॉडल Zeek 1X, Zeek 2X, Zeek 3X और Zeek 4X लॉन्च किए हैं. यह चारों मॉडल लोगों के लिए बेहद किफायती हैं।
👉Zeek 4X इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स:-
Exalta कंपनी का सबसे पावरफुल स्कूटर Zeek 4X है। इसमें आपको 48/30 लीथियम लेड एसिड बैटरी दी जाएगी, जो करीब 1.6kwh पावर जनरेट करने के लिए तैयार किया है।
◆इसके अलावा इसमें आपको एलसीडी मीटर, एलईडी लाइट, यूएसबी चार्जर, 3 स्पीड मोड, पार्किंग रिवर्स, वन बटन रिपेयर, रिमूव की, एंटी थेफ्ट अलार्म वायरलेस कंट्रोलर और ई-एबीएस आदि कई बेहतरीन फीचर्स भी देखने को मिलेंगे।
◆यह स्कूटर 4 से 6 घंटे में फुल चार्ज हो जाता है और फिर इसे आप 90 से 100 किलोमीटर तक आराम से चला सकते हैं।
◆Zeek 4X स्कूटर में 3 बेहतरीन ड्राइव मोड इको, सिटी और टर्बो दिए गए हैं।
◆यह इलेक्ट्रिक स्कूटर आपको 5 कलर ऑप्शन- ब्लैक, रेड, सिल्वर, व्हाइट और ब्लू जेम में मिलेंगी।
◆अगर हम इसके टायर की बात करें, तो इसके 12-इंच के टायर हैं और साथ ही इसमें डबल ग्रेड सस्पेंशन भी मौजूद हैं.
👉इन स्कूटर्स की कीमत
बाजार में यह सभी इलेक्ट्रिक स्कूटर लोगों के लिए बेहद किफायती हैं. इनकी कीमत लगभग 1.25 लाख रुपए से लेकर 1.39 लाख रुपए तक है.
◆Zeek 1X की कीमत 99,000 रुपये
◆Zeek 2X की कीमत 1,05,000 रुपये
◆Zeek 3X की कीमत 1,10,000 रुपये
◆Zeek 4X की कीमत 1.39 लाख रुपए तक है.
👉आप इसे कंपनी के अच्छे डिस्काउंट पर 1,15,000 रुपये में खरीद सकते हैं।
👉स्त्रोत:-Agrostar
किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!