AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
एक कदम तरक्की की और!
कृषि वार्ताAgroStar
एक कदम तरक्की की और!
✅ हमारे पर्यावरण को प्रदूषित करने में प्लास्टिक बैग का सबसे बड़ा योगदान है. क्योंकि गांव से लेकर शहर तक आप कहीं भी चले जाएं. प्लास्टिक से बनने वाले कैरी बैग आपको हर जगह देखने को मिल जाएंगे. अब यही प्लास्टिक बैग दिन-ब-दिन हमारे पर्यावरण के दुश्मन बनते जा रहा है. ✅ नया बिजनेस शुरू करने का प्लान आप जूट से बनने वाले बैग का बिजनेस शुरू कर सकते हैं. क्योंकि प्लास्टिक बैग के बैन होने के बाद से काफी ज्यादा लोग प्लास्टिक के बजाय पेपर और जूट से बनने वाले बैग के इस्तेमाल पर जोर दे रहे हैं. वहीं आने वाले समय में बढ़ते पर्यावरण प्रदूषित कि वजह से प्लास्टिक पर पूरी तरह से प्रतिबंध लग जाएगा.जिस वजह से जूट बैग के बिजनेस के सक्सेस होने की पूरी संभावना भी है. ✅ कब करें बिजनेस का स्टार्टअप? कुछ ही दिनों में जायद फसलों की कटाई चालू हो जाएगा. जिससे मार्केट में जूट से बनने वाली बोरीयों की डिमांड काफी तेजी से बढ़ जाएगा. वहीं मंडी में भी अब कई दुकानदार प्लास्टिक के बजाय हर मौसम में जूट बोरीयों का इस्तेमाल करना पसंद करते हैं. ऐसे में आप जायद के पीक सीजन में इस बिजनेस का स्टार्टअप कर के मोटी कमाई कर सकते हैं. ✅ स्टार्टअप शुरू करने में कितना पैसा लगेगा? सबसे पहले आपको जूट के बैग या बोरी बनाने के लिए एक मशीन खरीदनी होगी. जो आपको बैग बनाने के साइज के आधार पर 3.5-8 लाख रुपये की लागत में मिल जाएगा. मशीन के अलावा आपको काम करने के लिए लेबर, मशीन को चलाने के लिए बिजली, कच्चे माल के रूप में अलग-अलग तरह के जूट रोल और मशीन को लगाने के लिए जगह की जरूरत पड़ेगी. ✅ स्टार्टअप इंडिया के तहत मिलेगा लोन आप स्टार्टअप्स को प्रोत्साहन देने के लिए केंद्र सरकार द्वारा शुरु किए गए स्टार्टअप इंडिया के तरह मिलना वाले मुद्रा लोन स्कीम से आसानी से लोन लेकर अपना बिजनेस शुरु कर सकते हैं. ✅ स्त्रोत:- AgroStar किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट 💬करके ज़रूर बताएं और लाइक 👍एवं शेयर करें धन्यवाद।
9
0
अन्य लेख