AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
उड़द व मूंग की फसल में बालदार सुंडी का नियंत्रण!
सलाहकार लेखएग्रोस्टार एग्रोनोमी सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस
उड़द व मूंग की फसल में बालदार सुंडी का नियंत्रण!
👉🏻किसान भाइयों उड़द व मूंग की फसल में लगने वाली ये इल्लियां काली, मटमैली, हरी व अन्य कई रंगों में पायी जाती है इनके शरीर पर छूटे-छोटे रोयें पाए जाते हैं, इस कीट को प्रायः बालदार सुंडी या बिहार की बालदार सुंडी के नाम से जाना जाता है। ये कीट फसल की पत्तियों को खाकर उन्हें नष्ट कर देते हैं और वहां पर मल भी छोड़ते हैं। इस कीट के द्वारा पौधों में क्षति पहुंचाने पर पत्तियां कटी हुई या केवल पत्तियों का जाल गई दिखाई पड़ता है। जिससे फसल की उपज पर बहुत ही बुरा प्रभाव पड़ता है। इसके नियंत्रण के लिए क्यूनॉलफॉस 25% ईसी @ 600 मिली० प्रति एकड़ 200 से 400 लीटर पानी में घोलकर फसल पर छिड़काव करें। 👉🏻खेती तथा खेती सम्बंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए कृषि ज्ञान को फॉलो करें। फॉलो करने के लिए अभी ulink://android.agrostar.in/publicProfile?userId=558020 क्लिक करें। स्रोत:- एग्रोस्टार एग्रोनोमी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, 👉🏻प्रिय किसान भाइयों दी गई जानकारी उपयोगी लगी, तो इसे लाइक👍करें एवं अपने अन्य किसान मित्रों के साथ शेयर करें धन्यवाद!
11
6