AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
उड़द एवं मूंग में पीले मोजैक रोग  से कैसे करें बचाव
एग्री डॉक्टर सलाहएग्रोस्टार एग्रोनोमी सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस
उड़द एवं मूंग में पीले मोजैक रोग से कैसे करें बचाव
किसान भाइयों उड़द एवं मूंग की फसल में पीला मोजैक वायरस,सफ़ेद मक्खी के द्वारा फैलता है इसका प्रकोप होने पर पत्तियों पर पीले सुनहरे चकत्ते पड़ जाते हैं। रोग की उग्र अवस्था में संपूर्ण पत्ती पीली पड़ जाती हैतथा पत्तियों की नसें साफ़ दिखाई देने लगती हैं। सफ़ेद मक्खी के नियंत्रण के लिए डाइमेथोएट 30% ई सी @ 400 मिली० मात्रा को 200 लीटर पानी में घोलकर प्रति एकड़ की दर से छिड़काव करें। उड़द एवं मूंग में पीले मोजैक रोग से कैसे करें बचाव
9
8