AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
उपयोगी हैं ये 2 कृषि यंत्र, काम करता है शानदार, पढ़िए इनकी खासियत !
कृषि यांत्रिकरणAgrostar
उपयोगी हैं ये 2 कृषि यंत्र, काम करता है शानदार, पढ़िए इनकी खासियत !
जहां पहले खेती के कार्यों में कई मजदूरों की ज़रूरत पड़ती थी, वहीं आज एक कृषि यंत्र की मदद से खेती को कई कार्य आसानी से निपटा दिए जाते हैं. ऐसे में सभी किसान भाईयों को आधुनिक कृषि यंत्रों का उपयोग करना चाहिए. सबसे पहले आपको बता दें कि किसानों को अगर अपने खेत में किसी भी फसल की बुवाई करना होता है, तो इसके लिए खेत की अच्छी तरह जुताई करना बहुत ज़रूरी है. खेत की जुताई जितनी अच्छे तरीके से की जाएगी, फसल की उपज उतनी ही अच्छी प्राप्त होगी, इसलिए आज हम 2 ऐसे कृषि यंत्रों की जानकारी लेकर आए हैं, जिससे खेती करना काफी आसान होगा. इसके साथ ही कम लागत और अच्छा मुनाफा होने की उम्मीद बढ़ जाएगी। तवेदार हल : खेती-बाड़ी में काम आने वाले इस कृषि यंत्र में लोहे का फ्रेम, थ्री पॉइंट हीच सिस्टम और एक रोटरी शॉफ्ट होता है, जिस पर ब्लेड लगे होते हैं. इसका उपयोग मिट्टी की उत्पादकता बढ़ाने के लिए किया जाता है. इसके साथ ही मिट्टी उलट पुलट करने के लिए उपयोग किया जाता है. यह एक ट्रैक्टर चलित कृषि यंत्र है. इस कृषि यंत्र द्वारा गर्मियों में खेत की गहरी जुताई, ढैंचा या सनई हरी खाद वाली फसल को मिट्टी में मिलाने के काम में लिया जाता है। मिट्टी पलट हल (मोल्ड बोर्ड) (कीसान फसल बुवाई से पहले मिट्टी को उलट पुलट करने के लिए मोल्ड बोर्ड यानी मिट्टी पलट हल का उपयोग कर सकते हैं. इस कृषि यंत्र में शेयर पॉइंट, शेयर, मोल्ड बोर्ड, लैंड स्लाइड्स, फ्रॉग, शेंक, फ्रेम और थ्री पॉइंट हीच सिस्टम लगा रहता है. इसकी मदद से मिट्टी की सख्त सतह को तोड़ा जा सकता है. इसके साथ ही मोल्ड बोर्ड फसल अवशेषों और हरी फसल को काटकर मिट्टी में दबाने के लिए उपयोगी काफी है। इन कृषि यंत्रों को खरीदने के लिए आप अपने क्षेत्र में स्थानीय कंपनियों से संपर्क कर सकते हैं। 👉🏻 खेती तथा खेती सम्बंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए कृषि ज्ञान को फॉलो करें। फॉलो करने के लिए अभी ulink://android.agrostar.in/publicProfile?userId=558020 क्लिक करें। स्रोत:- Agrostar, 👉🏻 प्रिय किसान भाइयों अपनाएं एग्रोस्टार का बेहतर कृषि ज्ञान और बने एक सफल किसान। यदि दी गई जानकारी आपको उपयोगी लगी, तो इसे लाइक 👍 करें एवं अपने अन्य किसान मित्रों के साथ शेयर करें धन्यवाद!
21
0
अन्य लेख