AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
उपज बेचने कि लिए ‘ई-नाम’ में पंजीकरण का तरीका जानें
कृषि वार्तान्यूज18
उपज बेचने कि लिए ‘ई-नाम’ में पंजीकरण का तरीका जानें
नई दिल्ली। मोदी सरकार द्वारा शुरू की गई ऑनलाइन मंडी ‘ई-नाम’ के तहत पंजीकृत किसानों को अब उपज बेचने के लिए बिचौलियों और आढ़तियों पर निर्भर नहीं रहना होगा। अब तक देश की 585 मंडियां ई-नाम के तहत जुड़ चुकी हैं। केंद्रीय कृषि मंत्रालय के तहत काम करने वाला 'लघु कृषक कृषि व्यापार संघ' (एसएफएसी) ई-नाम को लागू करने वाली सबसे बड़ी संस्था है।
ई-नाम पर इस तरह करें पंजीकरण 1- सबसे पहले आपको ई-नाम की ऑनलाइन वेबसाइट - www.enam.gov.in पर जाना होगा। 2- यह वेबसाइट अंग्रेजी और हिंदी के अलावा 7 क्षेत्रीय भाषाओं सहित कुल 9 भाषाओं में उपलब्ध है। 3- यहां आप पंजीकरण के लिए अपनी भाषा चुनें और वेबसाइट के दाहिनी ओर दिए पंजीयन (Registration) पर क्लिक करें। क्लिक करते ही एक नया वेबपेज खुलेगा। 4- वेबपेज पर रजिस्ट्रेशन टाइप चुनें और यहां मांगी गई सभी जरूरी जानकारी जैसे नाम, पता, वैध ईमेल आईडी और अकाउंट नंबर इत्यादी भरकर पंजीकरण करें। 5- सभी जरूरी जानकारी भरकर सब्मिट बटन पर क्लिक करें आपको एक अस्थायी लॉगिन आईडी आपके पंजीकृत ईमेल पर भेजा जाएगा। 6- अब किसान को ई-नाम वेबसाइट पर लॉगिन करना होगा और अपना केवाईसी विवरण और दस्तावेज प्रदान करना होगा। जैसे ही APMC आपके KYC को मंजूरी देता है, आप अपना व्यवसाय शुरू कर सकते हैं। 7- अधिक जानकारी के लिए आप https://enam.gov.in/web/resources/registration-guideline पर जाकर और अपनी भाषा चुनकर जानकारी ले सकते हैं। स्रोत – न्यूज 18, www.enam.gov.in वेबसाइट, 5 अक्टूबर यदि आपको यह जानकारी उपयोगी लगे, तो फोटो के नीचे दिए पीले अंगूठे के निशान पर क्लिक करें और नीचे दिए विकल्पों के माध्यम से अपने सभी किसान मित्रों के साथ साझा करें।
197
1