AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
 उन्नत खेती के लिए मेडबंदी क्यों है जरुरी!
गुरु ज्ञानAgrostar
उन्नत खेती के लिए मेडबंदी क्यों है जरुरी!
👉अगर आप भी अपने फसल से अधिक पैदावार प्राप्त करना चाहते है, तो बारिश शुरू होने से पहले ही अपने खेत के टूटे हुए मेड़बंदी को ठीक कर लें. ताकि खेतों में बारिश का पानी एकत्रित हो सके. 👉अच्छी उपज प्राप्त करने के लिए किसान कई चीजों पर निर्भर रहते है. ऐसे में फसलों को सही समय पर सही कार्य करने की जरुरत होती है. अगर धान की फसल की बात करें तो इसमें अधिक पानी की जरूरत होती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि, कम पानी में भी अच्छी खेती की जा सकती है. अगर किसान बारिश के पानी का सही से इस्तेमाल करें तो खरीफ मौसम में किसान औसतन लगभग 500 मिमी बारिश के पानी से भी अच्छी उपज प्राप्त कर सकते हैं. 👉खरीफ फसल की तैयारी:- जैसा कि आप सब लोग जानते हैं, खरीफ मौसम शुरू हो चुका है. देश के किसान भाई अपने खेत में धान, मक्का, अरहर, उरद, मूंग, कुल्थी, ज्वार, बाजरा, मड़ुआ, मूंगफली, तिल, सोयाबीन, सूर्यमुखी, सरगुजा, अरंडी सहित अन्य दलहन एवं तेलहन फसलों की खेती की तैयारी में जुटे हुए हैं. अगर आप किसान है, तो आप यह जानते होंगे कि खरीफ मौसम करीब 4 महीने तक रहता है. इन चार महीनों तक किसान अपने खेतों में कई तरह की विभिन्न फसलों की बुवाई करते हैं. 👉बारिश से पहले खेत में बनाए मेडबंदी:- किसान, बारिश शुरू होने से पहले ही अपने खेत में मेडबंदी करना शुरू कर दें. दरअसल, खेत के टूटे हुए मेड के चलते किसान के खेत में बारिश का पानी जमा नहीं हो पाता है. इसलिए खेत में पानी जमा करने के लिए किसानों को अपने खेत के टूटे हुए मेड को ठीक कर लेना चाहिए. ताकि सही तरह के बारिश का पानी खेत में एकत्रित हो सके. जिससे किसान भाइयों को खेती करने के लिए पानी की सुविधा सरलता से मिल सके. 👉खेती के लिए बारिश के पानी की कितनी जरूरत है देखा जाए तो जून माह में खेती के लिए किसानों को लगभग 200 मिमी बारिश की जरूरत पड़ती है. मानसून आगमन से पहले ही 4.4 मिमी बारिश हो चुकी है, जो किसान भाइयों के लिए एक अच्छा संकेत है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, किसान खेत से अधिक उत्पादन प्राप्त करने के लिए जैविक उर्वरकों के साथ-साथ रासायनिक उर्वरकों का भी इस्तेमाल करते हैं. जो बाजार में विभिन्न कीमतों पर किसानों को दिए जाते हैं. स्रोत:-Agrostar 👉किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!
5
1
अन्य लेख