AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
उत्तर भारत में दिसंबर से ठंड बढ़ेगी
मौसम अपडेटडॉ. रामचंद्र साबळे (वरिष्ठ कृषि मौसम वैज्ञानिक )
उत्तर भारत में दिसंबर से ठंड बढ़ेगी
उत्तर भारत के पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, कश्मीर, राजस्थान और पूर्वोत्तर भारत में 1018 हेप्टापास्कल हवा का दबाव रहेगा। वहीं गुजरात में 1014 हेप्टापास्कल हवा का दबाव होगा, जिसकी वजह से ठंड में कमी आएगी।
लेकिन 5 दिसंबर को इन सभी भागों में हवा का दबाव और बढ़कर 1020 तक पहुंच जाएगा जिससे ठंडी में बहुत अधिक वृद्धि होगी। स्रोत - डॉ. रामचंद्र साबले (वरिष्ठ कृषि मौसम वैज्ञानिक) यदि आपको यह जानकारी उपयोगी लगे, तो फोटो के नीचे दिए पीले अंगूठे के निशान पर क्लिक करें और नीचे दिए विकल्पों के माध्यम से अपने सभी किसान मित्रों के साथ साझा करें।
74
0
अन्य लेख