AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
उत्तर प्रदेश सरकार खाद्य भण्डारण पर उठाया कदम!
समाचारAgrostar
उत्तर प्रदेश सरकार खाद्य भण्डारण पर उठाया कदम!
⛺नमस्कार किसान भाइयों स्वागत है आप का एग्रोस्टार के कृषि लेख में ,यूपी में किसानों को फसलों में हर साल लगने वाले खरपतवार, फसली रोग, कीट रोग, क्षति भंडारण, चूहों समेत अन्य वजहों से भारी नुकसान होता है. लेकिन अब किसानो की इस समस्या से निपटने के लिए योगी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. योगी सरकार ने किसानों के लिए 193 करोड़ रुपये खर्च कर मदद करने का प्लान बनाया है. ⛺किसानों की बेहतरी के लिए केंद्र से लेकर राज्य सरकारें समय-समय पर कई फैसले लेती रहती हैं. अब उत्तर प्रदेश सरकार ने इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया ,लोकभवन में मंगलवार को कैबिनेट की बैठक में सरकार ने विभिन्न पारिस्थितिकीय संसाधनों द्वारा खेत में खड़ी फसल, तैयार उपज के सुरक्षित भंडारण के लिए अगले पांच सालों तक 192 करोड़, 57 लाख, 75 हजार रुपये की धनराशि खर्च करने का फैसला लिया. ⛺इसके लिए जिन रासायनिक एवं जैविक कीट रसायनों की जरूरत होगी उनको किसानों को कृषि रक्षा इकाई से अनुदान पर दिया जाएगा. वहीं फसलों को सुरक्षित रखने के लिए 50 % तक अनुदान का प्रस्ताव भी किया ! ⛺स्त्रोत:-Agrostar किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!
6
1
अन्य लेख