AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
उत्तर प्रदेश में गन्ना मूल्य भुगतान की दैनिक निगरानी
कृषि वार्ताआउटलुक एग्रीकल्चर
उत्तर प्रदेश में गन्ना मूल्य भुगतान की दैनिक निगरानी
उत्तर प्रदेश सरकार ने गन्ना किसानों के बकाया भुगतान में तेजी लाने के निर्देश चीनी मिलों को दिए हैं। राज्य के गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग मंत्री सुरेश राणा ने बताया
कि राज्य में गन्ना एवं चीनी आयुक्त स्तर से गन्ना मूल्य के भुगतान की दैनिक आधार पर निगरानी की जा रही है।_x000D_ उन्होंने बताया कि राज्य के गन्ना किसानों को कुल 76,943.02 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है जिसमें से पेराई सीजन 2018-19 के लिए 30,161 करोड़ रुपये के साथ ही चालू पेराई सीजन 2019-20 के लिए 673.05 करोड़ रुपये का गन्ना मूल्य भुगतान भी शामिल है। उन्होंने बताया कि सहकारी गन्ना समितियों और चीनी मिलों ने अभियान चलाकर राज्य के 85,178 किसानों को 114.07 करोड़ रुपये गन्ने के बकाया का भी भुगतान किया गया है। _x000D_ स्रोत – आउटलुक एग्रीकल्चर, 12 दिसंबर 2019_x000D_ यदि आपको यह जानकारी उपयोगी लगे, तो फोटो के नीचे दिए पीले अंगूठे के निशान पर क्लिक करें और नीचे दिए विकल्पों के माध्यम से अपने सभी किसान मित्रों के साथ साझा करें। _x000D_
9
0