समाचारAgroStar
उत्तर प्रदेश के 13 लाख किसानों का हुआ कर्ज माफ!
⭐उत्तर प्रदेश सरकार की खरीफ फसल पर बड़ी पहल, किसानों का कर्ज होगा माफ, यहां जानें कैसे करें आवेदन⭐
🎯किसान कर्ज माफी योजना :-
किसान खेती करने के लिए सरकार से कर्ज लेते हैं, लेकिम कभी-कभी कई वजहों से किसानों की फसलों को काफी ज्यादा नुकसान पहुंचता है और वह मुनाफा ना मिलने के कारण कर्ज वापस नहीं कर पाते हैं.देश के अधिकतर किसान खेती करने के लिए सरकार से कर्ज लेते हैं, लेकिम कभी-कभी कई वजहों से किसानों की फसलों को काफी ज्यादा नुकसान पहुंचता है और वह मुनाफा ना मिलने के कारण कर्ज वापस नहीं कर पाते हैं. ऐसे में अलग-अलग राज्यों में चुनाव के दौरान सरकारें भी अपने घोषणा पत्रों में किसानों के कर्ज माफी का वादा करती है और योजनाएं चलाती है.
🎯13 लाख किसानों हुआ कर्ज माफ:-
यूपी किसान कर्जमाफी योजना, उत्तर प्रदेश सरकार के लिए एक बेहद महत्वपूर्ण कदम है. इस योजना का उद्देश्य प्रदेश के किसानों का ऋण से छुटकारा दिलवाना है. सरकार ने इस योजना को उन किसानों के लिए चलाया है, जो फसलों के नुकसान से ऋण की कठिनाइयों में फंसे हुए है. जानकारी के लिए मुताबिक, उत्तर प्रदेश सरकार इस योजना के तहत अब तक 13 लाख किसानों का कुल 22 हजार करोड़ रुपये कर्ज माफ कर चुकी है.
🎯किन किसानों को मिलता है लाभ:-
उत्तर प्रदेश किसान कर्ज माफी योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को कुछ जरूरी बातों को ध्यान रखता है. यदि आपके पास कोई चार पहिया वाहन, ट्रैक्टर या मोटर कार नहीं है, तो आप इसका लाभ ले सकते हैं. इसके अलावा, किसान की आयु 21 वर्ष से ज्यादा होनी चाहिए और वह यूपी का स्थाई निवासी ही होना चाहिए. बता दें, इस योजना के तहत उत्तर प्रदेश सरकार किसानों के एक लाख रुपये तक के कर्जे को माफ कर रही है.
🎯रूरी दस्तावेज:-
आधार कार्ड
6 महीनों का बैंक स्टेटमेंट
आय प्रमाण पत्र
लोन के दस्तावेज
भूमि संबंधी दस्तावेज
किसान क्रेडिट कार्ड
🎯कर्ज माफी के लिए यहां करें आवेदन:-
यूपी किसान कर्जमाफी योजना के लिए किसान ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए आपको उत्तर प्रदेश के कृषि विभाग की आधिकारिक वेबसाइट Upagriculture.com पर विजिट करना होगा. अब आपको कर्जमाफी योजना के ऑप्शम पर क्लिक करना है. अब आपको न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करके पूछी गई जानकारी को भरना है. इसमें आप से नाम, बैंक खाते की जानकारी और ऋण विवरण जैसी जानकारी पुछी जाएगी. अब आपको दस्तावेज अपलोड करके सबमिट पर क्लिक करना है और आवेदन प्रक्रिया को पूरा करना है.अधिक जानकारी के लिए अपने नजदीकी कृषि केंद से संपर्क करे!
⭐स्त्रोत:- AgroStar
किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट 💬करके ज़रूर बताएं और लाइक 👍एवं शेयर करें धन्यवाद।