AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
उत्तर प्रदेश किसान आसान किस्त योजना!
योजना और सब्सिडीहिंदी योजना
उत्तर प्रदेश किसान आसान किस्त योजना!
उत्तर प्रदेश के जो किसान अपने बिजली के बिल से परेशान हैं उनके लिए योगी सरकार ने एक नई योजना की शुरूआत की है। इस योजना के तहत किसान अपनी बकाया राशि का भुगतान किश्तों में कर पाएंगे। ऐसे ही किसानों के लिए सरकार ने यूपी आसान किस्त योजना की शुरूआत की है। यूपी किसान आसान किस्त योजना का उद्देश्य किसानों को अगर बेहतर फसल चाहिए तो उन्हे पानी की आवश्यकता जरूर होती है। ऐसे में किसान खेतो में पानी के लिए बिजली से चलने वाले ट्यूबल या वाटर पंप का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन कभी फसल बर्बाद होने की वजह से तो कभी मुनाफा ना हो पाने की वजह से वह इन ट्यूबल का बिल भरने में असमर्थ हो जाते हैं। इसके बाद बिजली बिल पर जुर्माना लग लग कर बहुत अधिक हो जाता है। बिजली का बिल अधिक समय तक ना भरे जाने के चलते बिजली तक काट दी जाती है। यूपी के इन किसानों को अपने बिलों को भुगतान करने में किसी तरह की कोई समस्या ना आए और बिजली कंपनियों को भी उनकी बकाया राशि प्राप्त हो यही इस योजना का उद्देश्य है। यूपी किसान आसान किस्त योजना के लाभ इस योजना के माध्यम से किसानों को पुराने बिल के भुगतान किस्तों में करना होगा। बिल भुगतान 6 किस्तों में किया जाएगा। किसान को अपने पुराने बिल की किस्त के साथ नए बिल का भुगतान भी करना होगा। योजना के जरिए किसानों पर वित्तीय भोझ नहीं पड़ेगा। बिलों की किस्त का समय पर भुगतान करने वाले लोगों को अतिरिक्त जुर्माना या ब्याज नहीं भरना पड़ेगा। बिजली कंपनियों को भी अपने बिल की रकम आसानी से मिल जाएगी। किसान आसान किस्त योजना की पात्रता एंव शर्तें बिजली बिल को किस्तो में भरने के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन के लिए बिल का 5 प्रतिशत या 1500 रूपए पहले जमा कराने होंगे। योजना का लाभ किसानों और नलकूप कनेक्शन धारकों को ही दिया जाएगा। योजना का लाभ केवल उत्तर प्रदेश के किसानों को ही दिया जाएगा। तय तारीख के बाद रजिस्ट्रेशन कराने वाले किसानों को योजना का लाभ नहीं मिलेगा। यूपी किसान आसान किस्त योजना में आवेदन हेतु दस्तावेज आवेदक उत्तर प्रदेश का नागरिक है, इसके लिए निवासी प्रमाण पत्र देना होगा। योजना में आवेदन करने के लिए आधार कार्ड अनिवार्य होगा। आवेदक किसानों को मोबाइल नंबर की आवश्यकता होगी। बिजली बिल की कॉपी और 5 प्रतिशत बिल भरने की रसीद।
स्रोत:- हिंदी योजना, किसान भाइयों यदि आपको दी गई जानकारी उपयोगी लगी, तो इसे लाइक करें एवं अन्य किसान मित्रों के साथ शेयर करें धन्यवाद।
36
3