समाचारAgroStar
उत्तर प्रदेश किसानों के लिए बड़ा अपडेट!
🌿 गन्ना किसानों को गन्ना पर्चियाँ केवल एस.एम.एस. पर्ची के रूप में उनके मोबाइल फोन पर प्रेषित की जा रही है। इसलिए यह आवश्यक है कि ई.आर.पी. पर गन्ना किसानों का सही मोबाइल नंबर पंजीकृत हो। इसके लिए उन्होंने गन्ना किसानों से अपील की है कि वे ई.आर.पी. पर पंजीकृत अपने मोबाइल नंबर की जाँच कर लें, यदि नंबर ग़लत है तो अपने गन्ना पर्यवेक्षक के माध्यम से अथवा E–ganna एप पर स्वयं अपना सही मोबाइल नंबर अपडेट कर लें।
🌿 इस कारण से किसान को नहीं मिल पा रही है गन्ना पर्ची
किसानों को गन्ना आपूर्ति हेतु उनके मोबाइल पर प्रेषित की जाने वाली लगभग 10 प्रतिशत एस.एम.एस गन्ना पर्चियों की डिलीवरी प्रतिदिन फेल हो रही है, क्योंकि किसानों के ई.आर.पी. पर पंजीकृत मोबाइल नेटवर्क क्षेत्र में उपलब्ध नहीं हो पा रहे हैं या उनके मोबाइल का एस.एम.एस इनबॉक्स भरा होने, मोबाइल स्विच ऑफ होने डीएनडी एक्टिवेट होने की स्थिति में एस.एम.एस पर्ची का संदेश 24 घंटे के बाद स्वतः ही निरस्त हो जाता है। इस कारण पर्ची की जानकारी प्राप्त नहीं हो पाती है।
🌿 किसान गन्ना पर्ची के एस.एम.एस के लिए क्या करें
➡ मोबाइल को नेटवर्क क्षेत्र में रखें,
➡ मोबाइल का एस.एम.एस इनबॉक्स ख़ाली रखें
➡ मोबाइल को चार्ज करके हमेशा चालू रखें।
🌿स्त्रोत:- AgroStar
किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट 💬करके ज़रूर बताएं और लाइक 👍एवं शेयर करें धन्यवाद।