AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
उत्तरप्रदेश कृषि उपकरण सब्सिडी!
कृषि वार्ताPM Modi Yojna
उत्तरप्रदेश कृषि उपकरण सब्सिडी!
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा समय समय पर राज्य के किसान नागरिको के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाओं की शुरुआत की जाती हैं। इसी प्रकार कृषि विभाग द्वारा यूपी कृषि उपकरण सब्सिडी योजना की शुरुआत की गयी हैं। इस योजना के अंतर्गत राज्य के किसान भाइयों को कृषि उत्पादन के लिए उपकरण खरीदने के बाद सब्सिडी की सुविधा प्रदान की जाती हैं। इस योजना से राज्य के किसानो को बहुत राहत मिलेगी। इस योजना के अंतर्गत कृषि उत्पादन को बढ़ावा देने और कृषि आय में वृद्धि के लिए 50% अनुदान सभी लाभार्थी किसानो को दिया जायेगा। यदि आप भी उत्तर प्रदेश राज्य के निवासी और किसान हैं और इस सब्सिडी का लाभ उठाना चाहते हैं तो जल्द ही ऑनलाइन आवेदन करें। हम आपको ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया पूर्ण विस्तार से बताएंगे। आवेदन की पात्रता:- जो उम्मीदवार उत्तर प्रदेश कृषि यंत्र सब्सिडी योजना का आवेदन करना चाहते हैं उनके लिए कृषि विभाग द्वारा कुछ आवश्यक पात्रता निर्धारित की गयी हैं जिसके बारे में हम आपको नीचे दिए गए चित्र के माध्यम से बताने जा रहें हैं। ये पात्रता निम्न प्रकार हैं- 1. आवेदन करने वाला उम्मीदवार उत्तर प्रदेश राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए। 2. उम्मीदवार का किस भी राष्ट्रीयकृत बैंक में खाता खुला होना चाहिए और बैंक खाता आधार से लिंक होना चाहिए। 3. उम्मीदवार किसी अन्य कृषि सब्सिडी योजना से लाभ न प्राप्त कर रहा हो। आवेदन हेतु दस्तावेज:- 1. आवेदनकर्ता का आधार कार्ड 2. बैंक खाता पास बुक 3. पासपोर्ट साइज फोटो 4. मोबाइल नंबर 5. जमीन संबंधी दस्तावेज उत्तर प्रदेश कृषि यंत्र सब्सिडी योजना पंजीकरण कैसे करें ? अब हम आपको कृषि विभाग,उत्तर प्रदेश के आधिकारिक पोर्टल पर पंजीकरण करने की प्रक्रिया के विषय में विस्तारपूर्वक बताने जा रहें हैं जिसके स्टेप्स निम्न प्रकार हैं – 1. उम्मीदवार सबसे पहले कृषि विभाग उत्तर प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ। 2. उसके बाद आपकी स्क्रीन पर आधिकारिक वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा। 3. होम पेज पर ही आपको पंजीकरण करें का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें। 4. क्लिक करते ही आपकी स्क्रीन पर पंजीकरण फॉर्म खुल जायेगा। 5. फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी सही-सही दर्ज करें। 6. उसके बाद सभी जरूरी दस्तावेज ऑनलाइन अपलोड करें। 7. फॉर्म में सूचना दर्ज करने और दस्तावेज अपलोड करने के बाद एक बार फॉर्म की जांच करें। 8. उसके बाद आपको फॉर्म सबमिट कर देना हैं। 9. इस प्रकार आपकी पंजीकरण प्रक्रिया पूरी हो जाती हैं। 10. उसके बाद आपको पंजीयन संख्या उपलब्ध करा दी जाएगी। यूपी कृषि यंत्र हेतु ऑनलाइन टोकन कैसे जनरेट करें ? उम्मीदवार ध्यान दें यदि आप उत्तर प्रदेश कृषि उपकरण सब्सिडी योजना के लिए ऑनलाइन टोकन जनरेट करना चाहते हैं और इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपको आधिकारिक वेबसाइट up agriculture पर जाकर आवेदन करना होगा जिसकी प्रोसेस हम आपको कुछ आसान से स्टेप्स के माध्यम से बताने जा रहें हैं। 👉आवेदन करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले कृषि विभाग, उत्तर प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ। 👉उसके बाद आपकी स्क्रीन पर कृषि विभाग, उत्तर प्रदेश की वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा। यहाँ आपको बहुत सी सुविधाओं के विकल्प दिखाई देंगे। 👉होम पेज पर ही आपको नीचे दिए गए यंत्र पर अनुदान हेतु टोकन निकालें के विकल्प पर क्लिक करना होगा। 👉उसके बाद आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुल जायेगा इस पेज पर आपको यंत्र हेतु टोकन जनरेट करें पर क्लिक करना होगा। 👉उसके बाद आपके सामने यंत्रो पर अनुदान हेतु बुकिंग के लिए फॉर्म खुल जायेगा। 👉अब आपको फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी दर्ज करनी होगी जैसे –जनपद, (यदि आप FPO या अन्य समिति से हैं तो पंजीकरण संख्या का विकल्प चुने)और संख्या भरें और उसके बाद खोजें के विकल्प पर क्लिक कर दें। 👉अब आपको पंजीकरण संख्या, किसान का नाम और पिता का नाम दर्ज करें। उसके बाद यंत्र चुने और आगे बढ़ें के बटन पर क्लिक कर दें। स्रोत:- PM Modi Yojna, 👉 प्रिय किसान भाइयों दी गई उपयोगी जानकारी को लाइक 👍 करें एवं अपने अन्य किसान मित्रों के साथ शेयर करें धन्यवाद!
35
4
अन्य लेख