AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
उठायें फसल बीमा का लाभ!
कृषि वार्ताAgrostar
उठायें फसल बीमा का लाभ!
👉राजस्थान के जैसलमेर ज़िले में कड़ाके के ठंड ने न सिर्फ़ वहां के नागरिकों को बल्कि जानवरों और फ़सलों को भी परेशानी में डाल रखा है. तापमान के जमाव बिंदू पर आने की वजह से जैसलमेर में लगी रबी फ़सलों पर पाला लग गया है. ठंड इतनी है कि पेड़-पौधों पर बर्फ़ जम गई है. इस वजह से किसानों को भारी नुक़सान झेलना पड़ सकता है. आ 👉राजस्थान के जैसलमेर में सबसे ठंडी जगह रही. रविवार को यहां न्यूनतम तापमान 2.3 डिग्री दर्ज किया गया. मौसम विज्ञान के अनुमान ने किसानों को डर और बढ़ा दिया है, मौसम विज्ञानियों का मानना है कि आने वाले दिनों में सर्दी और बढ़ेगी. यहां पहले से ही नहर वाले क्षेत्रों में बर्फ़ जमने लगी है. ज़िले के कई इलाक़ों में सरसों, चना, मटर, अरंडी की फ़सलों पर पाला लग गया है, ज़ाहिर है पाला और बर्फ़ जमने से फ़सलों की उत्पादन क्षमता प्रभावित होगी जिससे किसानों को भारी हानि का सामना करना पड़ सकता है. 👉मौसम विज्ञान का मानना है कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण आने वाले दिनों में और पाला पड़ सकता है. लेकिन इस बार खेतों में पाला लगने से भारी नुक़सान की संभावना है. जिससे किसान क़र्ज़ चुकाने को लेकर चिंतित है,और तो सरकार फसल बीमा का लाभ की इस महत्वाकांक्षी योजना का मकसद किसानों की फसलों को खराब मौसम और प्राकृतिक आपदाओं से रक्षा करना और प्रीमियम के बोझ को कम करना है। इसमें किसानों को खरीफ फसलों के लिए 2% और रबी फसलों के लिए 1.5% का प्रीमियम अदा करना होगा और वहीं वाणिज्यिक और बागवानी फसलों के लिए 5% प्रीमियम का भुगतान दियस जाता हैं। 👉स्त्रोत:-Agrostar किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!
24
3
अन्य लेख