AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
ई-नाम पोर्टल से किसानों को होगा मुनाफा!
योजना और सब्सिडीAgrostar
ई-नाम पोर्टल से किसानों को होगा मुनाफा!
👉🏻केन्द्र सरकार द्वारा किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए कई किसान कल्याण से जुड़ी हुई योजनाए शुरू की। सरकार लगातार यह प्रयास करती रहती है कि किसानों की आय को दुगना कैसे किया जाए। ऐसी कई तमाम समस्याओं के निदान के लिए सरकार ने राष्ट्रीय कृषि बाजार(e-NAM PORTAL) की शुरूआत की। किसानों के लाभ के लिए ऑनलाइन मंडी किसानों के लिए बहुत फादेमंद साबित हो रही है। e-NAM को हिंदी में राष्ट्रिय कृषि बाजार एवं इंग्लिश में National Agriculture Market के नाम से भी जाना जाता है। 👉🏻राष्ट्रीय स्तर पर राष्ट्रीय ई-नाम कृषि बाजार की 14 अप्रैल 2016 को शुरूआत की है। यह एक ऑनलाइन मंडी है। वर्तमान में यह किसानों के लिए बहुत अच्छे कार्य कर रही है। देश के कई किसान अब मंडी (e-NAM mandi) के साथ जुड़कर काम कर रहे है। यही कारण है कि देश में करीब इस योजना से दो करोड़ से अधिक किसान भाई जुड़ चुके है। जबकि अभी तक तकरीबन 2 करोड़ से अधिक किसान इसका लाभ ले चुके है। e-NAM योजना क्या है? 👉🏻e-NAM पोर्टल एक राष्ट्रीय कृषि बाजार है जो ऑनलाइन फसल बिक्री के लिए काम करता है। किसान अपनी फसल का उचित मूल्य प्राप्त करने और खरीदने और बेचने के लिए अपना ऑनलाइन पंजीकरण करा सकते हैं। किसानों को उनकी फसलों का उचित मूल्य प्रदान करने के लिए देश भर में कृषि बाजार मंडी की स्थापना की गई है और अब यह राष्ट्रीय कृषि बाजार के रूप में कार्य करती है। e-NAM कृषि बाजार रजिस्ट्रेशन के आवश्यक दस्तावेज:- 👉🏻पहचान पत्र (ड्राइविंग लाइसेंस, मतदाता परिचय पत्र) 👉🏻बैंक पासबुक की फोटोकॉपी 👉🏻आधार कार्ड 👉🏻मोबाइल नंबर 👉🏻एक पासपोर्ट साइज का नया फोटो ई-नाम कृषि बाजार पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कैसे करे? 👉🏻रजिस्ट्रेशन करवाना चाहते है तो नीचे दी गई स्टेप को फॉलो करें। 👉🏻सबसे पहले आपको ई-नाम की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। वहां जाने के बाद आपके सामने होम पेज ओपन हो जाएगा। 👉🏻होम पेज पर आपको रजिस्ट्रेशन का एक ऑप्शन दिखाई देगा। यहां पर क्लिक करने के बाद आपके सामने नया पेज ओपन होगा। 👉🏻इस नए पेज पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन हो जाएगा। इसमें फॉर्म में किसान पंजीकरण प्रकार, स्तर का चयन करना होगा। इसके बाद नाम, जन्म तारीख, आधार नंबर, बैंक डिटेल और मोबाइल नंबर आदी देनी होगी। 👉🏻किसान को बैक पासबुक की कॉपी तथा रद्द किया हुआ बैंक चेक और आईडी प्रूफ की कॉपी को स्कैन कर अपलोड़ करनी होगी। 👉🏻सभी जानकारी ठीक से भरने के बाद आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा। 👉🏻इसके बाद जमा किए गए फॉर्म का एक प्रिंट आउट अपने पास रखना होगा, ताकि भविष्य में उसकी जरूरत पड़े तो वह काम आए। रजिस्ट्रेशन होने पर किसान अपने कृषि उत्पादों के बेचने के लिए इस पर लॉगिन कर सकता है। e-NAM कृषि बाजार पोर्टल पर लॉगिन कैसे करें? 👉🏻सबसे पहले पंजीकृत किसान को ई-नाम की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। 👉🏻अब आपके सामने होम पेज खुलेगा। 👉🏻जहां पर आपके सामने लॉगिन हेयर का ऑप्शन आएंगा। 👉🏻जहां आपको अपना यूजर नेम, पासवर्ड और उसके बाद कैप्चा कोड दर्ज करना होगा। 👉🏻अब आपको लॉगिन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। 👉🏻हेल्पलाइन (टोल फ्री) नंबर: 1800 270 0224 👉🏻ईमेल आईडी: nam@sfac.in, enam.helpdesk@gmail.com 👉🏻आधिकारिक वेबसाइट: enam.gov.in स्त्रोत- Agrostar, 👉🏻किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!
4
1
अन्य लेख