AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
इस सुपरहिट स्कीम में जमा करें महज 50 हजार, पेंशन के रूप में मिलेगी 3300 रुपए!
योजना और सब्सिडीTV 9 Hindi
इस सुपरहिट स्कीम में जमा करें महज 50 हजार, पेंशन के रूप में मिलेगी 3300 रुपए!
👉🏻आज पोस्ट ऑफिस की एक ऐसी स्कीम के बारे में जानेंगे जिसमें आपको एकमुश्त पैसे जमा करना है और उसके बाद आपको हर महीने पेंशन के रूप में इंट्रेस्ट का पैसा मिलता है. मैच्योरिटी होने पर एकमुश्त पैसा वापस हो जाता है. इस स्कीम के लिए मैच्योरिटी पीरियड 5 सालों का है. अगर आप इसमें केवल 50 हजार रुपए जमा करते हैं तो हर साल इंट्रेस्ट के रूप में 3300 रुपए मिलेंगे। पोस्ट ऑफिस की इस सुपरहिट स्कीम का नाम है:- 👉🏻स्कीम में कम से कम 1000 और 100 के गुणक में पैसा जमा किया जा सकता है. अधिकतम 4.5 लाख रुपए जमा किए जा सकते हैं. यह लिमिट सिंगल अकाउंट के लिए. ज्वाइंट अकाउंट के लिए मैक्सिमम लिमिट 9 लाख रुपए है. अधिकतम तीन लोग मिलकर ज्वाइंट अकाउंट खोल सकते हैं. बच्चा अगर नाबालिग हो तो गार्जियन यह अकाउंट खोल सकता है. 10 साल के बाद बच्चे के नाम पर भी पोस्ट ऑफिस MIS अकाउंट खोला जा सकता है। कम से कम 1000 रुपए जमा किए जा सकते हैं:- 👉🏻पोस्ट ऑफिस MIS अकाउंट में कम से कम 1000 रुपए जमा किए जा सकते हैं. इंडिविजुअल के लिए यह लिमिट 4.5 लाख रुपए है. वर्तमान में इंट्रेस्ट रेट 6.6 फीसदी है जो सिंपल इंट्रेस्ट के हिसाब से मिलता है. इंट्रेस्ट का कैलकुलेशन सालाना आधार पर होता है लेकिन पेमेंट मंथली होता है. अगर को अकाउंट होल्डर मंथली इंट्रेस्ट क्लेम नहीं करता है तो उसे इस पैसे पर अडिशनल इंट्रेस्ट का लाभ नहीं मिलता है। एक साल का लॉक-इन पीरियड:- 👉🏻इस स्कीम की मैच्योरिटी 5 सालों की है. अकाउंट खुलने के एक साल तक तक इससे पैसे नहीं निकाले जा सकते हैं. 1-3 साल के दौरान अकाउंट बंद करने पर प्रिंसिपल अममाउंट का 2 फीसदी काट लिया जाएगा. 3-5 साल के भीतर अकाउंट क्लोज करने पर 1 फीसदी जुर्माना काटा जाएगा। 4.5 लाख जमा करने पर हर महीने 2475 रुपए:- 👉🏻MIS कैलकुलेटर के मुताबिक अगर कोई इस अकाउंट में एकमुश्त 50 हजार रुपए जमा करता है तो हर महीने 275 रुपए यानी हर साल 3300 रुपए पांच सालों तक मिलेंगे. पांच सालों में इंट्रेस्ट के रूप में उसे कुल 16500 रुपए मिलेंगे. उसी तरह 1 लाख जमा करने पर हर महीने 550 रुपए, हर साल 6600 रुपए और पांच सालों में 33000 रुपए मिलेंगे. अधिकतम 4.5 लाख जमा करने पर हर महीने 2475 रुपए, एक साल में 29700 रुपए और पांच सालों में इंट्रेस्ट के रूट में 148500 रुपए मिलेंगे। अकाउंट होल्डर की मौत पर कैसे मिलेगा लाभ:- 👉🏻मैच्योरिटी से पहले अगर किसी अकाउंट होल्डर की मौत हो जाती है तो यह अकाउंट बंद हो जाता है तो प्रिंसिपल अमाउंट नॉमिनी को वापस कर दिया जाता है. टैक्स संबंधी नियमों की बात करें तो इस स्कीम में जमा करने पर सेक्शन 80सी के तहत डिडक्शन का लाभ नहीं मिलेगा. पोस्ट ऑफिस से पैसा निकालने पर या फिर इंट्रेस्ट इनकम पर टीडीएस भी नहीं काटा जाता है. हालांकिं इंट्रेस्ट इनकम पूरी तरह टैक्स के दायरे में आती है। स्रोत:- TV9 Hindi, 👉🏻प्रिय किसान भाइयों अपनाएं एग्रोस्टार का बेहतर कृषि ज्ञान और बने एक सफल किसान। यदि दी गई जानकारी आपको उपयोगी लगी, तो इसे लाइक 👍 करें एवं अपने अन्य किसान मित्रों के साथ शेयर करें धन्यवाद!
3
0
अन्य लेख