AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
इस साल 361 लाख गांठ कपास के उत्पादन का अनुमान
कृषि वार्ताआउटलुक एग्रीकल्चर
इस साल 361 लाख गांठ कपास के उत्पादन का अनुमान
सीसीआई के अनुसार चालू सीजन में उत्पादक मंडियों में 16 अप्रैल तक 278.83 लाख गांठ कपास की आवक हो चुकी है, जबकि पिछले साल इस समय तक 286.03 लाख गांठ की आवक हुई थी।सीसीआई के अनुसार चालू सीजन 2018-19 में 361 लाख गांठ कपास के उत्पादन का अनुमान है चालू खरीफ विपणन सीजन 2018-19 में कॉटन कार्पोरेशन आफ इंडिया (सीसीआई) ने न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर 10.7 लाख गांठ (एक गांठ-170 किलो) कपास की खरीद की है। कुल खरीद में सबसे ज्यादा हिस्सेदारी करीब 70 फीसदी तेलंगाना और महाराष्ट्र की है।
सीसीआई के अनुसार प्रमुख उत्पादक राज्यों के मंडियों में जैसे की, गुजरात 72.51 लाख गांठ, महाराष्ट्र 63.27 लाख गांठ, तेलंगाना 35.46 लाख गांठ, राजस्थान 25.91 लाख गांठ, हरियाणा 21.95 लाख गांठ, मध्य प्रदेश 20.75 लाख गांठ, आंध्रप्रदेश 10.27 लाख गांठ, कर्नाटक 11.56 लाख गांठ की आवक हो चुकी है। स्त्रोत – आउटलुक एग्रीकल्चर, २० एप्रिल २०१९ यदि आपको यह जानकारी उपयोगी लगे, तो फोटो के नीचे दिए पीले अंगूठे के निशान पर क्लिक करें और नीचे दिए विकल्पों के माध्यम से अपने सभी किसान मित्रों के साथ साझा करें।
23
0