AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
इस सप्ताह में रहेगा लॉकडाउन! जाने क्या खुलेगा और क्या रहेगा बंद!
कृषि वार्ताTV 9 Hindi
इस सप्ताह में रहेगा लॉकडाउन! जाने क्या खुलेगा और क्या रहेगा बंद!
👉🏻लंबे अर्से बाद 1 जून से मध्य प्रदेश में जीवन दोबारा से पटरी पर आने लगेगा. रविवार को वल्लभ भवन में हुई जिला क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में सरकार की तरफ से भेजी गाइडलाइन का पालन करते हुए भोपाल को अनलॉक करने का निर्णय लिया गया है. 👉🏻सरकार ने अनलॉक की इजाजत तो दी है, लेकिन इसके साथ कोविड गाइडलाइन का सख्ती से पालन की करना होगा. दुकानों के आगे सोशल डिस्टेंसिंग के लिए गोले और मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है. इसके उल्लंघन पर दुकान सील करने की कार्रवाई की जाएगी. रेस्टोंरेट में बैठकर खाने की परमीशन नहीं 👉🏻भोपाल में 25% दुकानें ही खुलेंगी. इसी के ही साथ हार्डवेयर-बिल्डिंग मटेरियल, इलेक्ट्रिकल की दुकानें भी हफ्ते में दो दिन खोलने को लेकर फैसला लिया गया है. शहर के निजी दफ्तरों में काम करने वाले कर्मचारी शाम 6 बजे तक ही काम कर सकेंगे. वहीं रेस्टोरेंट में बैठकर खाना नहीं खा सकेंगे. सिर्फ टेक होम की सुविधा ही रहेगी. 👉🏻कंस्ट्रक्शन का काम करने की इजाजत दी गई है, लेकिन कंस्ट्रक्शन साइट पर काम करने आ रही लेबर की ठहरने की व्यवस्था करनी होगी. कार हो या चाहे टैक्सी किसी में भी ड्राइवर समेत 3 लोगों से ज्यादा को बैठने की अनुमति नहीं होगी. स्कूल-कॉलेज, सिनेमा हॉल और शॉपिंग मॉल अभी बंद ही रहेंगे. राज्य सरकार ने 5% से ज्यादा संक्रमण वाले जिलों में छूट की जो गाइडलाइन दी थी, भोपाल में लगभग उसी पर ही सहमति बनी है. 👉🏻मंदिरों को खोलने की मिली इजाजत अनलॉक में मंदिरों को खोलने की परमीशन दे दी गई है, लेकिन मंदिर में एक समय पर 4 से ज्यादा लोग नहीं होने चाहिए. वहीं अंतिम संस्कार में 10 लोग और शादियों में 20 लोग ही शामिल हो सकेंगे. वहीं, आवश्यक सेवाएं देने वाले कार्यालयों को छोड़कर बाकी कार्यालय 100 प्रतिशत अधिकारी और 50 प्रतिशत कर्मचारियों के साथ खुल सकेंगे. 👉🏻अभी ये सब रहेगा बंद सामाजिक राजनैतिक, मनोरंजन, सांस्कृति, धार्मिक आयोजन और मेले अनलॉक के पहले चरण में इनमें से किसी भी प्रकार का आयोजन नही हो सकेगा. स्कूल, कॉलेज, शैक्षणिक, ट्रेनिंग गेम्स, कोचिंग संस्थान, सिनेमा घर, शॉपिंग मॉल, स्विमिंग पूल, थिएटर, पिकनिक स्पॉट, ऑडिटोरियम और सभा गृह ये सब भी रहेंगे बंद. 👉🏻 खेती तथा खेती सम्बंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए कृषि ज्ञान को फॉलो करें। फॉलो करने के लिए अभी ulink://android.agrostar.in/publicProfile?userId=558020 क्लिक करें। स्रोत:- TV 9 Hindi, 👉🏻 प्रिय किसान भाइयों अपनाएं एग्रोस्टार का बेहतर कृषि ज्ञान और बने एक सफल किसान। यदि दी गई जानकारी आपको उपयोगी लगी, तो इसे लाइक 👍 करें एवं अपने अन्य किसान मित्रों के साथ शेयर करें धन्यवाद!
4
0
अन्य लेख