AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
इस विधी से खेत में नहीं उगेंगे खरपतवार!
कृषि वार्ताAgrostar
इस विधी से खेत में नहीं उगेंगे खरपतवार!
🌱खेत में अक्सर खरपतवार लगने से किसान की फसल बर्बाद हो जाती है. इसके बचाव के लिए वह कई तरह के कार्य करते हैं, लेकिन फिर भी इससे निजात नहीं पा पाते हैं. अगर आप भी खरपतवार से छुटकारा पाना चाहते हैं, तो ये पांच विधियां आपके लिए काफी मददगार साबित हो सकती है, जो खरपतवार पर रोक के साथ फसल में भी वृद्धि का कार्य करती हैं.- 🌱किसान अच्छा मुनाफा पाने के लिए अपने खेत में कई तरह की फसलों को लगाते हैं. ताकि वह हर एक सीजन में खेती-किसानी से लाभ प्राप्त कर सके. 🌱फसल को खरपतवार से बचाने के लिए पांच विधियां:- 1.फसल को खरपतवार से बचाने के लिए किसान को फसल बुवाई के समय उपचारित बीजों का ही चयन करना चाहिए. क्योंकि इन बीजों में कीट व रोग लगने का डर नहीं होता है, जिसे खरपतवार से कहीं हद तक मुक्ति मिलती है. 2.खेत में खरपतवार से मुक्ति पाने के लिए किसान को अपने खेत में ग्रीष्मकालीन जुताई करनी चाहिए. क्योंकि यह जुताई खरपतवार को कम करने में बेहतर मानी गई है. इस कार्य के लिए किसान कल्टीवेटर या फिर अन्य कृषि उपकरण का इस्तेमाल कर सकते हैं. इस तरह से खेत में खरपतवार भी नहीं होंगे और साथ ही मिट्टी के पोषक तत्व भी बचे रहेंगे. 3.किसान को खेत में मल्चिंग विधि से बनी रासायनिक दवा और खाद का अधिक से अधिक से इस्तेमाल करना चाहिए. इस विधि से किसान खरपतवार से तो छुटकारा पाएंगे ही और साथ ही मिट्टी की उत्पादक क्षमता में भी बढ़ोतरी कर सकते हैं. यह भी माना जाता है कि मल्चिंग विधि खेत को लंबे समय तक सुरक्षित रखने के लिए काफी मददगार है. 4.खरपतवार पर नियंत्रण पाने के लिए किसान को उचित फसल चक्र को अपनाना चाहिए. यानी कि किसान अपने खेत में सीजन के अनुसार ही फसलों की बुवाई करें. ऐसा करने से खरपतवार उगने की भी संभावना कम होगी और फसल से पैदावार भी अच्छी प्राप्त होगी. 5.किसान खेत में सहफसलों की खेती जरूर करें. ऐसा करने से खेत में खरपतवार पर नियंत्रण बना रहता है और वहीं किसानों को एक साथ दो फसलों की खेती से लाभ प्राप्त होता है. 🌱स्रोत:- Agrostar किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!
21
1
अन्य लेख