AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
इस योजना से मिलेगा हर महीने हजारों रुपए की पेंशन!
समाचारAgrostar
इस योजना से मिलेगा हर महीने हजारों रुपए की पेंशन!
👉सरकार प्रधानमंत्री वय वंदना योजना चला रही है। भारतीय जीवन बीमा निगम यह योजना चला रही है। योजना के तहत एक मुश्त निवेश करने पर मासिक पेंशन मिलती है। योजना में मासिक, त्रैमासिक और अर्धवार्षिक पेंशन का भी प्रावधान है। सामान्य नागरिकों के साथ किसान भी इस योजना का लाभ ले सकते हैं। ◾1 हजार रुपए मासिक पेंशन के लिए करीब 1.62 लाख रुपए का निवेश करना होगा। ◾अधिकतम मासिक पेंशन 9 हजार 250 रुपए तक मिल सकती है। ◾योजना में अधिकतम 15 लाख रुपए तक निवेश कर सकते हैं। ◾योजना की अवधि 10 साल है ◾दस साल बाद योजना में निवेश की गई राशि वापस हो जाती है। ◾निवेश के 3 साल बाद आप लोन ले सकते हैं। ◾अधिकतम 75% तक लोन लिया जा सकता है। 👉दस्तावेज ◾पैन कार्ड ◾आय प्रमाण पत्र ◾निवास प्रमाण पत्र ◾आधार कार्ड ◾बैंक खाता नंबर 👉आवेदन कहां करें? ◾अपनी नजदीकी एलआईसी शाखा में जाकर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। ◾टोल फ्री नम्बर 1800-227-717 या 022-678191290 पर संपर्क कर सकते हैं। स्त्रोत:- Agrostar 👉किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!
16
0
अन्य लेख