AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
इस योजना में पति पत्नी खुलवाएं खाता,मिलेंगे हर महीने दस हजार!
योजना और सब्सिडीAgrostar
इस योजना में पति पत्नी खुलवाएं खाता,मिलेंगे हर महीने दस हजार!
👉नमस्कार किसान भाइयों सरकार कई सारी योजनाएं चला रही है, जो बच्चों, बूढ़ों, पुरुष और महिला सभी को फायदा पहुंचाती हैं। ऐसे ही सरकार की एक स्कीम है जो आपके बुढ़ापे को अच्छा कर देगी। इस स्कीम से जुड़ने से 60 साल बाद आपको सरकार की तरफ से एकमुश्त राशि दी जाएगी। यानी 60 साल बाद आर्थिक जरूरतों को पूरा करने के लिए कुछ करने की जरूरत नहीं पडेगी। 60 साल बाद आप आराम से चिंतामुक्त जिंदगी जी पाएंगे। 👉सरकार की इस योजना का नाम अटल पेंशन योजना है। इस योजना में खाता खुलवाकर शुरू शुरू में थोड़ा निवेश करना होगा और बाद में आपको पेंशन के रूप में हर महीने 5000 रुपये मिलने लगेंगे। वहीं अगर पति-पत्नी की उम्र 30 से 35 साल है और वह मिलकर खाता खुलवाते हैं तो हर महीने 10000 रुपये मिलने लगेंगे। यानी 30 से 35 साल के शादीशुदा जोड़े इस योजना में खाता खुलवा कर 10000 रुपये पेंशन पाने के हकदार हो जाएंगे। आइए जानिए विस्तार से… अटल पेंशन योजना का उद्देश्य है कि असंगठित परिवारों को मजबूत आर्थिक सहायता पहुंचाकर फायदा दिया जाता है। इस योजना में अब 18 से 40 वर्ष का कोई भी भारत में रहने वाला इस योजना में निवेश कर सकता है। साल 60 के बाद आपको हर महीने पेंशन मिलनी शुरू हो जाती है।इस योजना में आप 1,000 रुपये, 2000 रुपये, 3000 रुपये, 4000 रुपये और अधिकतम 5,000 रुपये महीने पेंशन पा सकते हैं। इस योजना में पति-पत्नी मिलकर खाता खुलवाते हैं तो हर महीने 10000 रुपये पेंशन का लाभ मिलेगा। इसमें राशि मासिक, तिमाही या छमाही अपने आप अकाउंट से काट ली जाती है। यानी आपको एक तरह से ऑटो डेबिट की सुविधा दी जाती है। अगर किसी की मौत 60 साल से पहले हो जाती है तो फिर उसकी पत्नी/पति इस योजना को चालू करके रख सकती है और पेंशन का लाभ पा सकती है। इसके आलावा पत्नी चाहे तो पति की मौत के बाद एकमुश्त रकम का दावा कर सकती है। वहीं अगर पत्नी की भी मौत हो जाए तो एकमुश्त रकम उनके नॉमिनी को मिलती है। 👉कितना करें निवेश:- इस योजना में हर महीना 1000 रूपये से लेकर 5000 तक की पेंशन पाने के लिए हर महीना 42 रूपये लेकर 210 रूपये जमा करने होंगे। केंद्र सरकार भी ग्राहक के योगदान का 50% या प्रति वर्ष 1,000 रुपये देती है। 👉इस योजना का लाभ 39 साल से कम उम्र के पति-पत्नी उठा सकते हैं। अगर पति-पत्नी दोनों की आयु 30 साल या इससे कम है तो वे इस योजना में 577 रूपये जमा कर सकते हैं। अगर पति-पत्नी की आयु 35 साल है तो इस योजना के तहत खाते में हर महीने 902 रुपये जमा करने होंगे। 👉स्रोत:- Agrostar किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!
11
5
अन्य लेख